एक ही दिन में दो अलग-अलग टीम के खिलाफ मैच खेलेगी टीम इंडिया, पहली बार होगा ऐसा
टीम इंडिया मंगलवार को एक साथ दो मुकाबले खेलेगी। इन दोनों मैचों में दो अलग-अलग टीम इंडिया खेल रही होगी और यह दोनों मैच अलग-अलग टीमों के खिलाफ खेले जाएंगे।
भारत में 05 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। भारत को वनडे वर्ल्ड कप में कुल 9 लीग मुकाबले खेलने हैं। जहां टीम इंडिया का पहला मैच 08 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सभी टीमें वार्मअप मैच खेल रही है। जहां टीम इंडिया को भी दो मुकाबले खेलने हैं। भारत का पहला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। दूसरी ओर भारत की एक और टीम इस वक्त चीन में मौजूद है। जहां वे एशियन गेम्स में हिस्सा ले रहे हैं।
एक ही दिन में दो मैच
वनडे वर्ल्ड कप से पहले खेले जा रहे वार्मअप मैच में टीम इंडिया अपना मैच मंगलवार को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी। इस मैच का आयोजन मंगलवार को किया जाएगा। इस मैच से पहले चीन में मौजूद टीम इंडिया नेपाल के खिलाफ मंगलवार की सुबह क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी। ऐसे में एक ही दिन में दो अलग-अलग इंटरनेशनल मैच में दो अलग-अलग टीम इंडिया खेलेगी। हालांकि वार्मअप मैच के आंकड़े कही भी जोड़े नहीं जाते हैं। ऐसे में यह कहना भी पूरी तरह से सही नहीं होगा की भारत एक समय पर दो अलग- अलग इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलेगा। आपको बता दें कि ऐसा कुछ पहली बार होगा। भारत ने कई बार दो टीमों के साथ अलग-अलग सीरीज खेली है, लेकिन यह पहली बार होगा जब मैच एक ही दिन खेले जाएंगे।
वर्ल्ड कप वार्मअप मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव
एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मुकेश कुमार, आकाशदीप, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
यह भी पढ़ें
शुभमन गिल वर्ल्ड कप में तोड़ सकते हैं सचिन का 25 साल पुराना रिकॉर्ड, बनाने होंगे इतने रन
जब नेट्स पर हारिस रऊफ ने विराट कोहली को की गेंदबाजी, जानें क्या बोले पाकिस्तानी गेंदबाज