A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया का ODI वर्ल्ड कप जीतना तय! बन गया ये सुखद संयोग

टीम इंडिया का ODI वर्ल्ड कप जीतना तय! बन गया ये सुखद संयोग

वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया काफी शानदार फॉर्म में है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को उन्होंने सीरीज के पहले दो मैचों में रौंद दिया। इसके अलावा टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप से पहले एक और गुड न्यूज है।

भारतीय क्रिकेट टीम- India TV Hindi Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम

भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस टूर्नामेंट से पहले सभी टीमें जमकर तैयारियां कर रही हैं। 05 अक्टूबर से खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया भी पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। जहां टीम इंडिया ने सीरीज के पहले दो मैचों को जीत लिया है। टीम इंडिया का ये फॉर्म फैंस को वर्ल्ड कप के लिए काफी उम्मीदे दे रहा है। इसी बीच वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए एक सुखद संयोग बन रहा है।

टीम इंडिया के लिए सुखद संयोग

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मिली जीत के बाद टीम इंडिया आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई थी। वहीं सीरीज के दूसरे मैच में मिली जीत के बाद यह तय हो गया कि वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया बतौर नंबर 1 टीम खेलेगी। जोकि भारत के लिए पहली बार ऐसा होगा। भारतीय टीम पहली बार बतौर नंबर 1 वनडे टीम वर्ल्ड कप खेलेगी। वहीं टीम इंडिया का सुखद संयोग भी इसी बात से जुड़ा हुआ है।

दरअसल साल 2015 के वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर थी। जिसके बाद आगे चल कर उनकी टीम ने साल 2015 का वर्ल्ड कप जीता। ऐसा ही कुछ साल 2019 में हुआ था। जहां इंग्लैंड की टीम ने बतौर नंबर 1 वनडे टीम वर्ल्ड कप खेला था और आगे चलकर उनकी टीम चैंपियन बनी। अब तक टीम इंडिया के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत पाती है या नहीं।

वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी

यह भी पढ़ें

99 रन से जीतने के बाद भी केएल राहुल ने बताई बड़ी कमी, टीम इंडिया के सामने बड़ी चुनौती

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में भी धोया, वर्ल्ड कप से पहले एक और सीरीज की अपने नाम

Latest Cricket News