टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के करियर पर लगा ब्रेक! रोहित शर्मा ने बनाया नया प्लान
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से डोमिनिका के विंडसर पार्क में शुरू हो गया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम बदले हुए अंदाज में नजर आ रही है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जहां दो नए खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया है। वहीं एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर कर दिया गया है जिसकी वापसी अब मुश्किल हो सकती है। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने इस सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गज खिलाड़ी को बाहर कर दिया था। वहीं मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। ऋषभ पंत एक्सीडेंट के कारण पहले से ही टीम से बाहर हैं।
वहीं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को अब टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है। पंत की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया में शामिल किए गए भरत के करियर पर अब ब्रेक लग सकता है। व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपने बल्ले से धमाल मचाने के बाद अब ईशान किशन को टीम इंडिया की टेस्ट टीम में चुन लिया गया है। इसी के साथ भरत के लिए अब मुश्किल बढ़ सकती हैं। इस टेस्ट सीरीज के बाद दिसंबर में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीधे टेस्ट सीरीज खेलेगी। तब तक पंत के फिट होने की संभावना है। वहीं अगर ईशान किशन ने भी बल्ले से कमाल कर दिया तो पंत के नहीं आने पर किशन को भरत के आगे तवज्जो मिल सकती है।
कैसा केएस भरत का टेस्ट रिकॉर्ड?
केएस भरत ने भारत के लिए पांच टेस्ट मैचों की आठ पारियों में 129 रन बनाए हैं। उन्होंने अभी तक एक भी फिफ्टी प्लस का स्कोर नहीं बनाया है। उनका टेस्ट औसत मात्र 18 का है और बेस्ट स्कोर सिर्फ 44 रन है। भरत ने इसके अलावा 10 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम एक अर्धशतक के साथ सिर्फ 199 रन दर्ज हैं। अगर भरत के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने 91 मुकाबले की 143 पारियों में 4836 रन बनाए हैं। उनके नाम 9 शतक और 27 अर्धशतक दर्ज हैं। फर्स्ट क्लास में उनका औसत 36.9 का है लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में वह अपने इस प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाए।
टीम इंडिया की पहले टेस्ट में Playing 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट।