IND vs WI: टीम इंडिया पहले टी20 में उतरते ही रच देगी इतिहास, बनेगी ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी टीम
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 अगस्त से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज करेगी। सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया के लिए ऐतिहासिक होने वाला है।
भारतीय टीम गुरुवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज करने जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद के तरोबा स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में होगा। इससे पहले इसी मैदान पर तीसरा वनडे मुकाबला भी खेला गया था जहां टीम इंडिया ने 200 रनों से जीत दर्ज की थी। अब इसी मैदान पर टीम इंडिया 3 अगस्त 2023 को उतरते ही इतिहास रच देगी। यह भारत का 200वां टी20 इंटरनेशनल मैच होगा। भारत से पहले दुनियाभर में सिर्फ एक टीम ही ऐसी है जिसने 200 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। यानी टीम इंडिया इस मुकाम को हासिल करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन जाएगी।
भारत ने कब खेला था पहला टी20?
भारतीय टीम ने अपना पहला टी20 मैच 1 दिसंबर 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेला था। उस मैच में वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी और भारत ने 6 विकेट से वो मुकाबला जीता था। द ग्रेट सचिन तेंदुलकर का यह एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच था। इसके बाद एक साल के अंदर साउथ अफ्रीका में ही भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था। अब करीब 17 साल बाद टीम इंडिया अपना 200वां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलने जा रही है।
- पाकिस्तान- 223
- भारत- 199 (वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी 200वां मुकाबला)
- न्यूजीलैंड- 193
- श्रीलंका- 179
- वेस्टइंडीज- 178 (आज 179वां मैच खेलेगी टीम)
- ऑस्ट्रेलिया- 174
- इंग्लैंड- 173
- साउथ अफ्रीका- 168
- बांग्लादेश- 152
- आयरलैंड- 152
टी20 इंटरनेशनल में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?
भारत ने अभी तक 17 सालों में इस फॉर्मेट में कई उतार-चढ़ाव देखे। जहां टीम इंडिया ने इस फॉर्मेट की शुरुआत पहले साल में ही विश्व चैंपियन बनने के साथ की थी। वहीं अब तक भारत ने इस फॉर्मेट में 199 में से 127 मुकाबले जीते हैं और 63 में उसे हार झेलनी पड़ी है। जबकि तीन ऐसे मुकाबले रहे हैं जो टाई होने के बाद टीम इंडिया ने बॉल आउट या सुपरओवर में अपने नाम किए हैं। इसके अलावा भारतीय टीम का एक मैच टाई पर समाप्त हुआ है और 5 मैच बेनतीजा रहे हैं। भारतीय टीम ने इन 17 सालों में 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ साल 2014 में रनर अप भी रही थी। हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी और फिर इंग्लैंड से हारकर बाहर हो गई थी।