A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के लिए टेंशन बन सकते हैं ये 2 खिलाड़ी, आईपीएल में फ्लॉप

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के लिए टेंशन बन सकते हैं ये 2 खिलाड़ी, आईपीएल में फ्लॉप

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है, वहीं हार्दिक पांड्या उपकप्तान हैं। लेकिन आईपीएल 2024 में अब तक खेले गए मैचों में इन दोनों का बल्ला उस तरह से नहीं चल रहा है, जिसके लिए ये जाने और पहचाने जाते हैं।

rohit sharma hardik pandya- India TV Hindi Image Source : GETTY T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के लिए टेंशन बन सकते हैं ये 2 खिलाड़ी

T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के बाद टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में शिरकत करने अमेरिका और वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी। हालांकि जहां एक ओर बाकी टीमें इसकी तैयारी के मद्देनजर टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली रही हैं, वहीं टीम इंडिया आईपीएल में ही व्यस्त है। इस बीच बीसीसीआई ने जिस टीम इंडिया का ऐलान इस साल के विश्व कप के लिए किया है, उसमें दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पिछले कुछ वक्त से बिल्कुल भी फार्म में नजर नहीं आ रहे हैं। अगर वे नहीं चले तो भारतीय टीम के लिए टेंशन का सबब बन सकता है। 

आईपीएल में नहीं चल रहा है रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या का बल्ला 

बीसीसीआई की ओर से जिस टीम इंडिया की घोषणा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए किया गया है, उसका कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है, वहीं हार्दिक पांड्या उपकप्तानी की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे। लेकिन यही वो दो खिलाड़ी हैं, जो इस वक्त आईपीएल में बिल्कुल भी नहीं चल रहे हैं। हार्दिक पांड्या इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं और उनकी टीम इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है। टीम प्लेऑफ की रेस से तो पहले ही बाहर है, लेकिन ये भी नहीं हो रहा कि टीम छठे या सातवें नंबर पर आए। 

रोहित शर्मा का आईपीएल के पहले 13 मैचों में प्रदर्शन 

बात पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की ही कर लेते हैं। रोहित अभी तक इस साल के आईपीएल में 13 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 349 रन ही आए हैं। उन्होंने एक शतक जरूर लगाया, लेकिन इसके अलावा वे एक अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं। उनका औसत इस वक्त 29.08 का है और वे 145.41 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। अगर ऐसा ही टी20 वर्ल्ड कप में भी चला तो दिक्कत आएगी, इसमें ज्यादा संदेह होना नहीं चाहिए। 

हार्दिक पांड्या का आईपीएल के पहले 13 मैचों में प्रदर्शन 

अब जरा भारतीय टीम के उपकप्तान बनाए गए हार्दिक पांड्या पर भी नजर डालिए। हार्दिक ने अभी तक आईपीएल में 13 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने केवल 200 रन ही बनाए हैं। उनका औसत 18.18 का है और वे 144.92 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनके नाम एक भी शतक तो दूर की बात है अर्धशतक तक अभी नहीं आया है। चुंकि मुंबई की टीम प्लेऑफ से बाहर है, इसलिए लीग चरण का एक ही मैच बाकी है, जो ये दोनों खिलाड़ी खेलेंगे, इसके बाद सीधे टी20 विश्व कप के लिए मैदान में उतर जाएंगे। ऐसे में अगर कप्तान और उपकप्तान ही नहीं चलेंगे तो फिर दिक्कत आएगी ही आएगी। देखना होगा कि आखिरी लीग मेच में ये दोनों खिलाड़ी किस तरह का प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं। 

यह भी पढ़ें 

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया 2 ग्रुप में जाएगी अमेरिका, आखिर क्यों होगा ऐसा?

RCB ने आखिर ऐसा क्या किया, बैक टू ​बैक 5 मैच कैसे जीते, हो गया खुलासा

Latest Cricket News