Team India Squad Announced: भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 विश्व कप से पहले दो बड़ी टी20 सीरीज के लिए भी ऐलान कर दिया गया है। टी20 विश्व कप की टीम के चयन के साथ ही इन दो अहम सीरीज की टीम भी चुनी गई है। लगभग उन्हीं 15 खिलाड़ियों को इन दो सीरीज के लिए चुना गया है जो विश्व कप टीम का हिस्सा हैं। लेकिन हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह को रोटेशनल प्रणाली या फिर कहें तो वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए थोड़ा आराम दिया गया है।
टी20 विश्व कप के लिए जहां 15 सदस्यी मेन स्क्वॉड और चार स्टैंडबाय खिलाड़ी चुने गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए 16 सदस्यीय और साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का चयन हुआ है। हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए आराम दिया गया है। तो अर्शदीप सिंह ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं।
भारतीय टीम इन दो सीरीज के लिए इस प्रकार है:-
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इन खिलाड़ियों को मिला मौका
15 सदस्यीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय प्लेयर्स: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।
इंडिया टीवी स्पोर्ट्स की यह खबरें भी पढ़ें:-
Latest Cricket News