A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AFG: टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-विराट पर लिया गया ये बड़ा फैसला

IND vs AFG: टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-विराट पर लिया गया ये बड़ा फैसला

Team India Squad: भारत और अफगानिस्तान की टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है।

Team India Squad Announced- India TV Hindi Image Source : GETTY टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

Team India Squad Announced: नए साल की शुरुआत भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ  टी20 सीरीज के साथ करने जा रही है। 3 मैचों की इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह भारत की आखिरी इंटरनेशनल टी20 सीरीज होने वाली है। दोनों टीमों के बीच 11 जनवरी से 17 जनवरी के बीच तीनों मुकाबले खेले जाएंगे। 

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में खेलने के बाद से अब तक टीम के लिए कोई भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला था। लेकिन अब इन दोनों खिलाड़ियों की टी20 टीम में वापसी हो गई है। वहीं, शिवम दुबे, संजू सैमसन और अक्षर पटेल की टी20 टीम में वापसी हुई है।

भारत-अफगानिस्तान सीरीज का शेड्यूल

भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा। दूसरा मैच इंदौर में जबकि सीरीज का आखिरी मैच 17 जनवरी को बेंगलुरू में खेला जाना है। बता दें दोनों टीमों के बीच ये पहली टी20 सीरीज है। इससे पहले भारत और अफगानिस्तान के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इनमें से टीम इंडिया ने 4 मैच अपने नाम किया है जबकि एक मुकाबला खेला नहीं जा सका था।

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), गिल, जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम: 

इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद,मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नईब और राशिद खान।

ये भी पढ़ें

IND vs AFG: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होगा ये खिलाड़ी

MI ने अचानक नए कप्तान का किया ऐलान, चोट के चलते ये स्टार खिलाड़ी हुआ लीग से बाहर

 

Latest Cricket News