Team India Schedule 2022: टीम इंडिया का 2022 का पूरा शेड्यूल जारी, जानें कब, कहां और किसके खिलाफ खेलेगी मैच
Team India Schedule 2022: भारत इस साल खेलेगा 23 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले, दो देशों का करेगा दौरा।
Highlights
- भारतीय टीम इस साल खेलेगी 23 अंतरराष्ट्रीय मैच
- पांच देशों के साथ होगी द्विपक्षीय सीरीज
- साल के अंत में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का करेगी दौरा
Team India Schedule 2022: आईसीसी द्वारा आज यानी बुधवार को अगले चरण (2023-27) का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार दुनिया की 12 टॉप टीमें कुल 777 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेंगी। इनके अलावा आईसीसी के चार बड़े टूर्नामेंट भी खेले जाएंगे। आईसीसी की तरफ से नई एफटीपी (फ्यूचर टूर प्रोग्राम) के जारी होने के साथ ही भारतीय टीम का आगामी शेड्यूल भी सामने आ गया है। फिलहाल हम आपको बता रहे हैं टीम इंडिया के इस साल होने वाले मैचों के बार में...
भारतीय टीम खेलेगी 23 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले
भारत इस साल कुल 23 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगा। इसमें उसे 12 वनडे, 9 टी20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। भारत को कुल पांच द्विपक्षीय सीरीज (Bilateral Series) खेलना है। इसमें उसका सामना ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से होगा। यही नहीं भारत आईसीसी के दो बड़े टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में भी हिस्सा लेगा।
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम करेगी भारत का दौरा
भारत के द्विपक्षीय सीरीज की बात करें तो वह इस वक्त जिम्बाब्वे में है और कल यानी 18 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। यह सीरीज 22 अगस्त तक हरारे में खेली जाएगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत आएगी और यहां 20-25 सितंबर तक तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करेगी और यहां 28 सितंबर से 11 अक्टूबर तक तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।
साल के अंत में होगा न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का दौरा
टीम इंडिया नवंबर से विदेशी दौरे पर निकलेगी और सबसे पहले नवंबर में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। यहां वह तीन टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी। भारतीय टीम फिर साल के अंत में दिसंबर में बांग्लादेश जाएगी और यहां वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो टेस्ट मैच खेलेगी और फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ दौरे को समाप्त करेगी।
इस साल होंगे आईसीसी के दो बड़े टूर्नामेंट
भारतीय टीम इस साल दो बड़े आईसीसी टूर्नामेंटों में भी हिस्सा लेगी। इसमें इसी महीने की 27 तारीख से वह एशिया कप में अपना खिताब बचाने उतरेगी, जहां उसका पहला मुकाबला पाकिस्तान से 28 अगस्त को होगा। यह टूर्नामेंट 11 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में शामिल होगी।
Bilateral Series- भारत का जिम्बाब्वे दौरा: तीन वनडे (17 से 22 अगस्त 2022)
- ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा: तीन टी20 (सितंबर-अक्टूबर)
- दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा: तीन टी20 और तीन वनडे (सितंबर-अक्टूबर)
- भारत का न्यूजीलैंड दौरा: तीन टी20 और तीन वनडे (नवंबर)
- भारत का बांग्लादेश दौरा: दो टेस्ट और तीन वनडे (दिसंबर)
- एशिया कप: टी20 टूर्नामेंट (27 अगस्त से 11 सितंबर 2022)
- टी20 वर्ल्ड कप, ऑस्ट्रेलिया: (16 अक्टूबर- 13 नवंबर 2022)