India IPL & T20 World Cups: आईपीएल के आगाज के बाद टी20 वर्ल्ड कप में कैसा है भारत का हाल? जानिए पूरी कहानी
India IPL & T20 World Cups: आइये जानते हैं कि आईपीएल के आगाज के बाद टी20 वर्ल्ड कप के हर एडिशन में भारत का प्रदर्शन कैसा रहा है।
India IPL & T20 World Cups: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2008 में बड़े तामझाम के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत की। दुनिया के तमाम क्रिकेटर्स इस लीग से जुड़े। उनपर पैसों की बारिश होने लगी और भारतीय बोर्ड की तिजोरी में भी अकूत दौलत भरने लगी। इसने क्रिकेट वर्ल्ड में भारतीय क्रिकेटर्स को ‘लार्जर देन लाइफ’ बना दिया। लेकिन इन सबके बीच खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट की कोहिनूर बनी इस लीग के बावजूद टीम इंडिया एक अदद टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए तरसती रही। भारत ने पहली टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी 2007 में हुए पहले सीजन में जीती पर आईपीएल के आगाज के बाद उसके कैबिनेट में दूसरे कप की जगह लगातार खाली है।
आईपीएल के शुरू होने के बाद कुल 7 टी20 वर्ल्ड कप खेले गए जिसमें टीम इंडिया कभी विजेता नहीं बन सकी। आइये जानते हैं आईपीएल के आगाज के बाद से इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन कैसा रहा है।
टी20 वर्ल्ड कप 2009 (सुपर 8) – डिफेंडिंग चैंपियन भारत इस टूर्नामेंट को कभी याद नहीं रखना चाहेगा। इंग्लैंड में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप 2009 में भारत को वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को लगातार तीन हार मिली। भारत को इकलौती जीत आयरलैंड के खिलाफ मिली। दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल रनर अप रहा पाकिस्तान फाइनल में श्रीलंका को हराकर विजेता बना।
टी20 वर्ल्ड कप 2010 (सुपर 8) – टी20 वर्ल्ड कप के तीसरे एडिशन में भारत ने अच्छी शुरुआत की। उसने अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका को शुरुआती दो मुकाबलों में हराया। इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया, मेजबान वेस्टइंडीज और श्रीलंका से हारकर सुपर 8 स्टेज से बाहर हो गई। फाइनल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर ट्रॉफी को अपने नाम किया।
टी20 वर्ल्ड कप 2012 (सुपर 8) – भारत की शुरुआत शानदार रही। उसने ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान और इंग्लैंड को आसानी से हराकर सुपर 8 में जगह बनाई। भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली लेकिन अगले मैच में पाकिस्तान को शिकस्त दे दी। तीसरे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 1 रन से हराया पर वह सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गया। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए। उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए साउथ अफ्रीका को 121 के भीतर रोकना था जो संभव नहीं हुआ। फाइनल में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी जीती।
टी20 वर्ल्ड कप 2014 (रनरअप) – टी20 वर्ल्ड कप के इस एडिशन में टीम इंडिया को कोई रोकने वाला नहीं था। उसने पाकिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को हराया। उन्होंने तब तक कोई मैच नहीं गंवाया। लेकिन फाइनल में वह फंस गई। श्रीलंका ने भारत को हराकर ट्रॉफी को अपने नाम किया।
टी20 वर्ल्ड कप 2016 (सेमीफाइनल) – टीम इंडिया की बेहद खराब शुरुआत हुई जब पहले मैच में न्यूजीलैंड ने जोरदार शिकस्त दी। इसके बाद भारत ने बाउंस बैक करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस नॉकआउट मैच में 193 रन बनाने के बावजूद ताकतवर वेस्टइंडीज ने भारत को हरा दिया। विराट कोहली लगातार दूसरे एडिशन में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए। वेस्टइंडीज ने दूसरी बार ट्रॉफी को उठाया।
टी20 वर्ल्ड कप 2021 (लीग स्टेज) – भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। दुबई में हुए पहले मैच में आर्च राइवल्स पाकिस्तान ने उसे 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम की गाड़ी पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौट सकी। लीग स्टेज में ही उसका अभियान खत्म हो गया। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा जमाया।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (सेमीफाइनल) – भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को हराकर पिछले वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लिया। सुपर 12 स्टेज में टीम ने साउथ अफ्रीका के अलावा दूसरी हर टीम को हराया। रोहित शर्मा की कप्तान में भारत ने पाकिस्तान के बाद नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। एडिलेड ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ हुए नॉकआउट मैच में भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें:
IND vs ENG: ‘टॉप ऑर्डर ने 12 ओवर में...’ सहवाग ने कप्तान रोहित को सुनाई खरी-खोटी