Team India Practice: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप के अपने दूसरे मैच से पहले जमकर अभ्यास किया। टीम इंडिया को आज ग्रुप ए के अपने दूसरे मुकाबले में हांगकांग से भिड़ना है। उससे पहले टीम के खिलाड़ियों ने नेट्स में पसीना बहाया और खुद को मैच से पहले तैयार करने की कोशिश की। भारत के लिए आज का मैच कागजी तौर पर बेहद आसान है लेकिन पिछली बार हांगकांग से कड़ी टक्कर मिलने के बाद रोहित एंड कंपनी उसे हलके में नहीं लेना चाहेगी।
हांगकांग के खिलाफ मैच में होगा अहम
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया था। टीम आज अगर जीतती है तो वह अफगानिस्तान के बाद सुपर 4 राउंड में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। गत विजेता भारत के लिए वैसे तो यह तुलनात्मक रूप से आसान मैच है लेकिन भारतीय टीम इस दौरान अपनी पुरानी गलतियों को दुरूस्त करने की कोशिश करेगी। उपकप्तान केएल राहुल के पास भी अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल करने का मौका होगा और वह इसे भुनाने की पूरी कोशिश करेंगे।
टीम इंडिया फिर से कर सकती है प्रयोग
भारत को अपने पहले मैच में जीत मिली थी, ऐसे में रोहित शर्मा इस मैच में शायद ही कोई बदलाव करें। लेकिन जिस तरह से मैनेजमेंट टीम में लगातार प्रयोग कर रहा, उसे देखते हुए आज के मैच में भी बदलाव संभव है। भारत के लिए पहले मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा के साथ-साथ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन टीम के टॉप तीन बल्लेबाजों ने निराश किया था। विराट भी अच्छी शुरुआत के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। इन सबको ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम आज पूरी ताकत के साथ खेलने की कोशिश करेगी और जीतकर अगले राउंड में पहुंचने के प्रयास में रहेगी।
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर
हांगकांग:
निजाकत खान (कप्तान), किंचित शाह, जीशान अली, हारून अरशद, बाबर हयात, आफताब हुसैन, अतीक इकबाल, एजाज खान, एहसान खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), गजनफर मोहम्मद, यासिम मुर्तजा, धनंजय राव, वाजिद शाह, आयुष शुक्ला, अहान त्रिवेदी, मोहम्मद वहीद
Latest Cricket News