A
Hindi News खेल क्रिकेट हार्दिक पांड्या की कप्‍तानी में पहले टी20 की प्‍लेइंग इलेवन, किसे मिलेगा मौका

हार्दिक पांड्या की कप्‍तानी में पहले टी20 की प्‍लेइंग इलेवन, किसे मिलेगा मौका

IND vs WI : भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा। इसमें फिर से कप्‍तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे। लेकिन उनकी प्‍लेइंग इलेवन क्‍या होगी, इसको लेकर सस्‍पेंस है।

hardik Pandya - India TV Hindi Image Source : GETTY हार्दिक पांड्या

IND vs WI 1st T20i Playing XI : हार्दिक पांड्या वनडे के कप्‍तान नहीं हैं, एक दिवसीय मैचों की कप्‍तानी अभी रोहित शर्मा के ही पास है, लेकिन वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेले गए दो मैचों में हार्दिक पांड्या ने ही कप्‍तानी की। दूसरे मैच में जब हार्दिक पांड्या कप्‍तानी के लिए उतरे तो उन्‍हें करारी हार का सामना करना पड़ा, इससे सीरीज भी हाथ से जाने का मंडराने लगा था, लेकिन इसके बाद शानदार कमबैक करते हुए हार्दिक पांड्या ने अपनी ही कप्‍तानी में वेस्‍टइंडीज को आखिरी मुकाबले में 200 रन से हराकर न केवल हार का बदला लिया, बल्कि सीरीज पर भी कब्‍जा कर लिया। लेकिन अब हार्दिक पांड्या की असली परीक्षा होगी, जब भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी। टी20 की टीम में काफी बदलाव हैं और युवा प्‍लेयर्स के साथ भारतीय टीम मैदान में उतरेगी। 

Image Source : Gettyईशान किशन

शुभमन गिल के साथ ओपनिंग के लिए ईशान किशन और यशस्‍वी जायसवाल में से एक को मिलेगा मौका 
टी20 सीरीज में पांच मैच खेले जाने हैं और वेस्‍टइंडीज की ओर से जिस टीम का ऐलान किया गया है, वो काफी मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में विरोधी टीम से पार पाना आसान नहीं होगा। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि पहले टी20 मुकाबले में कप्‍तान हार्दिक पांड्य किस प्‍लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेंगे। जहां तक ओपनिंग की बात है तो शुभमन गिल का स्‍पॉट का पक्‍का नजर आ रहा है। लेकिन सवाल ये है कि उनका जोड़ीदार कौन होगा। टीम के पास दो बेहतरनी ओपनर्स हैं। यशस्‍वी जायसवाल अपना टी20 डेब्‍यू का इंतजार कर रहे हैं, वहीं ईशान किशन ने इसी टीम के खिलाफ वनडे में ओपनिंग करते हुए लगातार तीन अर्धशतक लगा दिए हैं। इससे उनका दावा और मजबूत हो गया है। अब सवाल यही है कि इन दोनों में से हार्दिक पांड्या किसके साथ जाएंगे। 

ईशान किशन और संजू सैमसन में से एक ही को मिलेगा प्‍लेइंग इलेवन में मौका 
अगर ओपनिंग के लिए शुभमन गिल के साथ यशस्‍वी जायसवाल उतरे तो नंबर तीन पर संजू सैमसन का दावा काफी मजबूत हो जाएगा। संजू सैमसन को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दो मौके मिले, पहले मैच में वे ज्‍यादा कुछ नहीं कर पाए, लेकिन आखिर मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा। वनडे में उन्‍होंने टी20 जैसी बल्‍लेबाजी करके दिखाई। ऐसे में उन्‍हें इस मौके पर बाहर करना आसान नहीं होगा। इसके बाद नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव का आना करीब करीब तय है। वे वनडे में अभी फिट नहीं हुए हैं, लेकिन टी20 के आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक बल्‍लेबाज हैं। इसके अलावा तिलक वर्मा भी एक दावेदार हैं। जो टी20 में अपने डेब्‍यू का इंतजार कर रहे हैं। 

Image Source : Gettyसंजू सैमसन

कप्‍तान हार्दिक पांड्या निभा सकते हैं फिनिशर की भूमिका  
कप्‍तान हार्दिक पांड्या स्थितियों के अनुसार नंबर पांच या फिर छह पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। रवींद्र जडेजा की गैरहाजिरी में ये भी करीब करीब तय है कि अक्षर पटेल को मौका मिलेगा। माना जाना चाहिए कि अक्षर पटेल के अलावा एक ही और स्पिनर खेलेगा। टीम में कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्‍नोई टीम में हैं, लेकिन इन तीन में से एक ही स्पिनर और खेल पाएगा। उम्‍मीद की जानी चाहिए कि युजवेंद्र चहल यहां पर बाजी मार ले जाएंगे, क्‍यों‍कि वनडे में लगातार कुलदीप यादव खेलते रहे और उन्‍होंने अच्‍छा प्रदर्शन भी किया, लेकिन चहल बाहर बैठे रहे, लेकिन अब युजवेंद्र चहल की बारी आएगी। 

तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती है भारतीय टीम 
तेज गेंदबाज के रूप में उमरान मलिक की वापसी हो सकती है, जो दो वनडे खेले, लेकिन अपनी छाप छोड़ने में कायमाब नहीं रहे, उनका साथ अर्शदीप सिंह देते हुए नजर आ सकते है और तीसरे तेज गेंदबाज आवेश खान हो सकते हैं। इसके अलावा अगर जरूर पड़ी तो खुद हार्दिक पांड्या भी चार ओवर करने में सक्षम हैं। ऐसे में तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स खेलते हुए नजर आ सकते हैं। खैर जो भी हो, हार्दिक पांड्या को प्‍लेइंग इलेवन को लेकर मैच से पहले माथापच्‍ची तो करनी ही पड़ेगी। 

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन : शुभमन गिल, यशस्‍वी जायसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल। 

Latest Cricket News