A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: टीम इंडिया की सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन होगी क्या प्लानिंग? भारतीय खिलाड़ी ने पिच को लेकर दिया बयान

IND vs AUS: टीम इंडिया की सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन होगी क्या प्लानिंग? भारतीय खिलाड़ी ने पिच को लेकर दिया बयान

IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए सिडनी टेस्ट मैच का तीसरा दिन काफी अहम रहने वाला है क्योंकि दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए थे, जिसमें उनके पास कुल बढ़त 145 रनों की थी। ऐसे में अब टीम इंडिया की कोशिश 200 से अधिक रनों का टारगेट देने पर होगी।

India vs Australia- India TV Hindi Image Source : GETTY भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया की रहेगी ये प्लानिंग।

IND vs AUS Test Series: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के 5वें मुकाबले में अब तक 2 दिनों के खेल में पूरी तरह से गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। इस मुकाबले के पहले दिन के खेल में जहां कुल 11 विकेट गिरे थे तो वहीं दूसरे दिन के खेल में कुल 15 विकेट गिरे। इसकी सबसे बड़ी वजह इस मुकाबले की पिच है जिसपर मौजूद घास की वजह से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही है। ऐसे में इस मुकाबले में चौथी पारी में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए टारगेट का पीछा करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं रहने वाला है। सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ तो भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए थे, जिसमें उनकी बढ़त 145 रनों की जरूर हो गई थी लेकिन टीम इंडिया की कोशिश तीसरे दिन इसे 200 के पार पहुंचाने की होगी।

हमारे पास मुकाबले में बने रहने का पूरा मौका

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने तीसरे दिन के खेल को लेकर टीम इंडिया की रणनीति को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि पिच के कुछ हिस्सों से गेंद को परखना बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है, ऐसे में हमारे पास इस मुकाबले में बने रहने का पूरा मौका है। हमें सिर्फ सही जगह पर गेंद फेंकने की कोशिश करनी होगी ताकि बल्ले का किनारा लग सके और कैच पकड़ने के लिए तैयार रहना होगा। हमने कोई टारगेट सेट नहीं किया है, लेकिन हम उन्हें जितना भी टारगेट देते हैं उसी का बचाव करने की कोशिश करेंगे क्योंकि इस पिच पर रन बनाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है।

कृष्णा ने स्मिथ को बनाया था अपना शिकार

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में लंबे समय के बाद वापसी करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इस बात को माना कि जब वह इस मुकाबले में गेंदबाजी करने आए तो शुरू में थोड़ा घबराए हुए थे, लेकिन लंच के समय विश्लेषक से बात करने के बाद उन्हें ये अंदाजा हुआ कि इस पिच पर कहां गेंदबाजी करनी है, जिसके बाद ही वह स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाने में कामयाब हुए थे। कृष्णा ने अपनी 15 ओवर्स की गेंदबाजी में जहां सिर्फ 42 रन दिए तो वहीं स्टीव स्मिथ सहित तीन विकेट भी हासिल करने में कामयाब रहे। ऐसे में अब दूसरी पारी की गेंदबाजी में उनका और प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें

टेस्ट सीरीज के बीच टीम को लगा तगड़ा झटका, डेढ़ महीने के लिए बाहर हुआ ये खिलाड़ी

सिडनी में दिखा अनोखा नजारा, 70 साल के भीतर एक ही टेस्ट में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा करिश्मा

Latest Cricket News