A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG: टीम इंडिया को दूसरी बार मिली ऐसी हार, विराट के बाद अब रोहित की कप्तानी में हुआ ऐसा

IND vs ENG: टीम इंडिया को दूसरी बार मिली ऐसी हार, विराट के बाद अब रोहित की कप्तानी में हुआ ऐसा

India vs England: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को एक ऐसी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है जैसी उन्होंने विराट की कप्तानी में सिर्फ एक बार झेली थी।

Virat Kohli, Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : GETTY विराट कोहली और रोहित शर्मा

IND vs ENG 1st Test: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस रोमांचक मुकाबले को इंग्लैंड ने 28 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में टीम इंडिया एक समय काफी अच्छा कर रही थी, लेकिन अचानक से इंग्लैंड की टीम ने दमदार वापसी की और टीम इंडिया को एक भी बार संभलने का मौका नहीं दिया। भारत को इस मैच में मिली हार के साथ ही सीरीज में 0-1 से पीछे होना पड़ा है। इसके अलावा रोहित शर्मा की कप्तानी में एक बार फिर से ऐसा हार मिली है जो सिर्फ विराट की कप्तानी में देखने को मिली थी।

रोहित की कप्तानी में हुआ ऐसा

दरअसल इस मैच के पहले दो दिन टीम इंडिया काफी अच्छी स्थिति में थी। इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए थे, वहीं टीम इंडिया ने 420 रन बनाकर अपनी पहली पारी के बाद 190 रनों की लीड भी हासिल कर ली थी। हर किसी को यही लग रहा था कि टीम इंडिया यह मैच बड़ी आसानी से अपने नाम कर लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इस बात से सभी को हैरानी हुई कि टीम इंडिया 190 के लीड के बाद भी मैच कैसे हार गई। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ जब टीम ने 190 की लीड हासिल करने के बाद भी मैच गंवा दिया।

पिछली बार इस मैच में मिली थी ऐसी हार

इससे पहले टीम इंडिया को सिर्फ एक बार ऐसी हार का सामना करना पड़ा था। साल 2015 में विराट कोहली की कप्तानी में ऐसा श्रीलंका के खिलाफ हुआ था। जब टीम इंडिया ने 192 रन की लीड पहली पारी में हासिल करने के बाद भी मैच गंवा दिया था। विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ऐसी हार झेलने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। रोहित शर्मा साल 2022 में विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने के बाद टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान बने थे। वहीं इस वक्त तीनों फॉर्मेट में वह टीम इंडिया के कप्तान हैं।

पहली पारी में सबसे बड़ी लीड मिलने के बाद भी टीम इंडिया द्वारा हारे हुए मैच
  • 192 बनाम श्रीलंका गाले 2015
  • 190 बनाम इंग्लैंड हैदराबाद 2024
  • 132 बनाम इंग्लैंड बर्मिंघम 2022
  • 80 बनाम ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 1992
  • 69 बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2008

यह भी पढ़ें

WTC Points Table में भारत को भारी नुकसान, इंग्लैंड से हार के बाद सीधे इस नंबर पर पहुंचे

IND vs ENG: हैदराबाद में बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 28 रन से हराया, ऑली पोप रहे हीरो

Latest Cricket News