A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ : जीत के बाद भी टीम इंडिया को भारी नुकसान, अब करनी होगी भरपाई

IND vs NZ : जीत के बाद भी टीम इंडिया को भारी नुकसान, अब करनी होगी भरपाई

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला मैच भारतीय टीम ने 12 रन से जीत लिया है, लेकिन इसके बाद भी टीम को नुकसान हुआ है।

Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : PTI Rohit Sharma

IND vs NZ ODI Series : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने 12 रन से जीत दर्ज की। अब सीरीज का दूसरा मैच 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 349 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के शुरुआती बल्लेबाजों को जल्दी ही चलता भी कर दिया। टीम इंडिया की जीत पक्की मानी जा रही थी, लेकिन इस बीच नंबर सात के बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर के बीच सातवें विकेट के लिए शानदार पार्टनरशिप हुई। हालांकि किसी तरह टीम इंडिया ने इस मैच में 12 रन से जीत दर्ज की और सीरीज में ​बढ़त भी बना ली। हालांकि टीम इंडिया को जीत के बाद भी भारी नुकसान हुआ है।

Image Source : GettyRohit Sharma and Virat Kohli

टीम इंडिया पर स्लो ओवर रेट के कारण लगा मैच फीस का 60 फीसदी जुर्माना
टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मैच 12 रन से अपने नाम किया। लेकिन अब खबर आ रही है कि आईसीसी ने भारतीय टीम को स्लो ओवररेट का दोषी माना है, इसलिए भारतीय टीम पर मैच फीस का 60 फीसदी जुर्माना डाला गया है। स्लो ओवररेट का मतलब ये होता है कि टीम को जितने समय में अपने 50 ओवर पूरे डालने हैं, उससे ज्यादा समय टीम ने लिया है। भारतीय टीम निर्धारित समय के भीतर ओवर पूरे नहीं कर पाई। हालांकि मैच देखने से भी पता चल रहा था कि टीम इंडिया पीछे चल रही है। दरअसल भारतीय टीम ने 350 रनों का टारगेट न्यूजीलैंड के सामने रखा था। जब लगा कि मैच हाथ से निकल जाएगा, तब कप्तान और गेंदबाजों में ओवर के बीच में काफी देर तक विचार विमर्श होता हुआ दिखा। कई बार तो ओवर के बीच में ही खिलाड़ी एक दूसरे से बात करते हुए दिखे कि आगे क्या रणनीति अपनाई जाए। इससे देरी ज्यादा लगी। आईसीसी स्लोओवर रेट को लेकर काफी अलर्ट रहती है और जब भी कोई टीम इसकी दोषी पाई जाती है तो उसे दंडित भी किया जाता है। 

Image Source : PTIMohammad Shami

भाररत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वन डे रायपुर में होगा 
इस बीच टीम इंडिया अब दूसरे मैच में खेलने के लिए तैयार है। रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पहुंच चुकी हैं और दूसरा मैच शनिवार को है। भारतीय टीम की कोशिश होगी कि दूसरा मैच भी जीतकर सीरीज पर कब्जा किया जाए, वहीं न्यूजीलैंड की टीम जरूर वापसी करना चाहेगी, ताकि आखिरी मैच से सीरीज डिसाइड हो। हालांकि ​350 रनों का पीछा करने के बाद भी न्यूजीलैंड ने जिस तरह का खेल दिखाया है, उससे साफ है कि सीरीज आसान नहीं होने वाली और दूसरे मैच में भी बराबरी की टक्कर मिलेगी। टीम इंडिया की इस वक्त बल्लेबाजी तो अच्छी हो रही है, लगभग हर मैच में 300 के पार का स्कोर बनता है, लेकिन गेंदबाजी में कुछ गड़बड़ी नजर आ रही है, नहीं तो 349 का स्कोर होने के बाद तो मैच एकतरफा हो जाता है। देखना होगा कि दूसरे मैच में दोनों टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं। 

Latest Cricket News