A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाएगी लंबी सीरीज, जनवरी में आयरलैंड से होगी भिड़ंत, ये रहा पूरा शेड्यूल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाएगी लंबी सीरीज, जनवरी में आयरलैंड से होगी भिड़ंत, ये रहा पूरा शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया अगले महीने वेस्टइंडीज के साथ लंबी सीरीज खेलेगी। इसके बाद टीम का आयरलैंड से अगले साल जनवरी में मुकाबला होगा।

Team India- India TV Hindi Image Source : GETTY हरमनप्रीत कौर

BCCI ने वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज से भिड़ेगी जबकि अगले साल का आगाज आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से होगा। वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर कुल 6 मैच खेलेगी जो 15 से 27 दिसंबर के बीच खेले जाएंगे। भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले महीने दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में तीन मैचों की T20I सीरीज खेलेगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच बड़ौदा में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। इसके बाद टीम इंडिया जनवरी में राजकोट में आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ  वनडे सीरीज ICC महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है।

वेस्टइंडीज महिला टीम का भारत दौरे का फुल शेड्यूल

T20I सीरीज

  • पहला T20I: नवी मुंबई, 15 दिसंबर  (शाम 7.00 बजे) 
  • दूसरा T20I: नवी मुंबई, 17 दिसंबर  (शाम 7.00 बजे) 
  • तीसरा T20I: नवी मुंबई, 19 दिसंबर  (शाम 7.00 बजे) 

IND vs WI ODI सीरीज

  • पहला वनडे: बड़ौदा,  22 दिसंबर (दोपहर 1.30 बजे)
  • दूसरा वनडे: बड़ौदा,  24 दिसंबर (दोपहर 1.30 बजे)
  • तीसरा वनडे: बड़ौदा,  27 दिसंबर (दोपहर 1.30 बजे)

कैरेबियाई टीम के खिलाफ सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे खेलने के बाद भारतीय महिला टीम राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगी, जो 2025 में उनकी पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज भी होगी। इस सीरीज का पहला मैच शुक्रवार, 10 जनवरी को होगा, इसके बाद दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: रविवार, 12 जनवरी और बुधवार, 15 जनवरी को खेला जाएगा।

आयरलैंड क्रिकेट टीम के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल

  • पहला वनडे: राजकोट, 10 जनवरी (सुबह 11.00 बजे)
  • दूसरा वनडे: राजकोट, 12 जनवरी ( सुबह 11.00 बजे)
  • तीसरा वनडे:राजकोट, 15 जनवरी (सुबह 11.00 बजे)

यह भी पढ़ें:

IPL ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को दिया बड़ा झटका, ये 2 दिग्गज मेगा ऑक्शन के लिए छोड़ेंगे पर्थ टेस्ट

इस खिलाड़ी ने किया संजू सैमसन जैसा बड़ा कारनामा, ऑस्ट्रेलिया में रच दिया नया इतिहास

Latest Cricket News