भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके बंगाल के बल्लेबाज मनोज तिवारी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। तिवारी ने 2015 के बाद से भारत के लिए कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। लगभग 8 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने वाले तिवारी ने अब क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया है।
टीम इंडिया के लिए छोटा रहा करियर
भारत के लिए तिवारी ने 12 वनडे मुकाबले और तीन टी20 मैच खेले। वनडे क्रिकेट में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 2011 में चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ आई थी, जहां उन्होंने नाबाद 104 रन बनाए। बता दें कि तिवारी बंगाल की बल्लेबाजी लाइन-अप में एक शानदार खिलाड़ी थे। उन्होंने 141 फर्स्ट क्लास मैचों में 48.56 के औसत से 9908 रन बनाए, जिसमें 29 शतक और 45 अर्धशतक शामिल थे। वहीं नाबाद 303 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा।
हाल ही में खेला था रणजी फाइनल
तिवारी ने 2022-23 रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंचने वाली बंगाल की टीम की कप्तानी की थी। जहां टीम सौराष्ट्र से हारकर उपविजेता रही। तिवारी ने 169 लिस्ट ए गेम्स में 5581 रन और 183 टी20 गेम्स में 3436 रन भी बनाए। तिवारी वर्तमान में पश्चिम बंगाल सरकार में खेल मंत्री हैं।
जीती थी आईपीएल ट्रॉफी
बता दें कि मनोज तिवारी आईपीएल 2012 का खिताब जीतने वाली केकेआर की टीम का भी हिस्सा थे। 2006-07 में रणजी ट्रॉफी में 99.50 की औसत से 796 रन बनाने के बाद तिवारी राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आए और उन्हें बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया।
Latest Cricket News