A
Hindi News खेल क्रिकेट Rohit Sharma: रोहित की सभी खिलाड़ियों को सलाह, जीतना है वर्ल्ड कप तो करना होगा ये काम

Rohit Sharma: रोहित की सभी खिलाड़ियों को सलाह, जीतना है वर्ल्ड कप तो करना होगा ये काम

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पूरी टीम को एक सलाह दी है। रोहित चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी अपने कमफर्ट जोन से बाहर आएं।

Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : PTI Rohit Sharma

Highlights

  • रोहित शर्मा की सभी खिलाड़ियों को सलाह
  • वर्ल्ड कप जीतने के लिए करना होगा ये काम
  • ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को हर हाल में जीतना चाहेगी। पिछले साल ग्रुप स्टेज में बाहर होने वाली भारतीय टीम को इस साल एशिया कप में खाली हाथ लौटने पर खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। लेकिन अब रोहित शर्मा की सेना हर हाल में वापसी करना चाहेगी। वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए टीम इंडिया ऑस्टेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी सीरीज खेलने वाली है। इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को एक खास सलाह दी है।

रोहित ने दी खिलाड़ियों को सलाह

भारत टी20 वर्ल्ड कप के लिए पहले ही टीम का चयन कर चुका है और ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा चाहते हैं कि उनके खिलाड़ी ‘कंफर्ट जोन’ (आरामदायक स्थिति) से बाहर निकले तथा अगले महीने होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले छह मैचों में अपने खेल में कुछ नई चीज जोड़ें। रोहित ने कहा कि खिलाड़ियों पर अब टीम के चयन को लेकर दबाव नहीं है और ऐसे में वे अपनी सीमाओं को आगे बढ़ा सकते हैं। टीम मैनेजमेंट हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को इन 6 मैचों से आराम दे रहा है लेकिन एक तरह से भारत की मजबूत टीम ही इन मैचों में उतरेगी।

Image Source : APTeam India

टीम को सहनी पड़ी है आलोचना

रोहित का यह कमेंट ऐसे समय में आई है जबकि टीम प्रबंधन ने एशिया कप में कुछ प्रयोग किए जिनके लिए उन्हें आलोचना भी सहनी पड़ी थी। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच से पूर्व कहा, ‘‘मैं टीम में सुरक्षा की भावना लाना चाहता था और इसलिए हमने इन दोनों सीरीज और वर्ल्ड कप के लिए टीम घोषित कर दी। एशिया कप में भी लगभग हमारी यही टीम थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन 6 मैचों में हम यह आजमाना चाहते हैं कि हम विभिन्न शैलियों में क्या हासिल कर सकते हैं। यह नए तरीके आजमाने से जुड़ा है जिसकी कोई सीमा नहीं है। आप टीम के लिए कई चीजें हासिल करने के लिए खुद को कई दिशाओं में आगे बढ़ा सकते हैं।’’

विराट से सीखना होगा ये काम

विराट कोहली एशिया कप में अपने ‘कंफर्ट जोन’ से बाहर निकले और उन्होंने स्वीप शॉट खेला जैसा कि वह पहले नहीं किया करते थे। रोहित चाहते हैं कि यहां तक कि गेंदबाज भी अपनी सीमा को आगे तक ले जाएं। रोहित ने कहा, ‘‘हम खिलाड़ियों को अधिक चीजें आजमाने के लिए प्रेरित करेंगे। उदाहरण के लिए जो बल्लेबाज रिवर्स स्वीप नहीं खेल सकता क्या वह ऐसा कर सकता है और क्या वह ऐसा सही तरीके से कर सकता है। ऐसी चीजें जिन्हें करने में आप सहज महसूस नहीं करते हैं उन्हें करो और फिर देखते हैं क्या होता है।’’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘जब आप विश्व कप खेलने के लिए जाते हैं तो आपके पास इन सभी चीजों के जवाब होने चाहिए। उदाहरण के लिए जैसे कि गेंदबाज वह अपने शुरुआती स्पैल में यार्कर या बाउंसर कर सकते हैं।’’

Image Source : APVirat Kohli

Latest Cricket News