A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत ने न्यूजीलैंड को रौंद फाइनल में की एंट्री, वर्ल्ड चैंपियन बनने से एक कदम दूर टीम इंडिया

भारत ने न्यूजीलैंड को रौंद फाइनल में की एंट्री, वर्ल्ड चैंपियन बनने से एक कदम दूर टीम इंडिया

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बुरी तरह हराते हुए फाइनल में एंट्री कर ली है।

भारतीय महिला अंडर-19...- India TV Hindi Image Source : TWITTER BCCI WOMEN भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम

U19 Women T20 World Cup: शेफाली वर्मा की अगुआई में भारत की युवा महिला टीम ने अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अब एंट्री कर ली है। भारतीय महिला अंडर-19 टीम अब विश्व चैंपियन बनने से महज एक कदम दूर है। भारतीय टीम ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइल मुकाबले में आसान जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम भारत की मजबूत गेंदबाजी के आगे पहले खेलते हुए सिर्फ 107 रन 20 ओवर में बना पाई थी। जवाब में टीम इंडिया ने महज 14.2 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया और मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम कर लिया है।

भारतीय टीम का मुकाबला अब फाइनल में आज शाम होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। इस मैच में जो भी जीतेगा उसका सामना 29 जनवरी को खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया से होगा। फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान (Senwes Park, Potchefstroom) पर होगा जहां दोनों सेमीफाइनल खेले जा रहे हैं। इसकी शुरुआत रविवार को भारतीय समयानुसार शाम 5 बजकर 15 मिनट से होगी।

इस मैच की बात करें तो भारत की जीत की दो स्टार खिलाड़ी रहीं पार्श्वी चोपड़ा और श्वेता शेहरावत। गेंदबाजी में कमाल करते हुए पार्श्वी ने जलवा दिखाया और 4 ओवर में महज 20 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं बल्लेबाजी में ओपनर श्वेता शेहरावत ने 45 गेंदों पर 61 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को आसान जीत तक पहुंचाया। इसके अलावा भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो गेंदबाजी ने उन्होंने बेहद किफायती योगदान दिया। शेफाली ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 1 विकेट लेते हुए महज 7 रन दिए। इसके बाद बल्लेबाजी में उन्होंने 9 गेंदों पर सिर्फ 10 रन बनाए और यहां खास योगदान नहीं दे सकीं।

Image Source : Twitter BCCI Womenश्वेता शेहरावत और पार्श्वी चोपड़ा

टूर्नामेंट में कैसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन?

अगर पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया के परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो भारतीय टीम ने सिर्फ एक मैच गंवाया है। पहले मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर विजयी आगाज किया था। उसके बाद यूएई को 122 रनों से हराकर टीम ने विशाल जीत दर्ज की। फिर स्कॉटलैंड को भी भारतीय टीम ने हराया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को एकमात्र झटका लगा जहां वह महज 87 रनों पर सिमट गई और मुकाबला 7 विकेट से गंवाया। उस हार के बाद शेफाली की टीम ने वापसी करते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से पीटा और अब न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री मार ली है।  भारतीय टीम ग्रुप डी में और उसके बाद सुपर सिक्स में पॉइंट्स टेबल की टॉपर रही थी। 

यह भी पढ़ें:-

वेस्टइंडीज क्रिकेट के आएंगे अच्छे दिन! दिग्गज ब्रायन लारा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

सूर्यकुमार यादव के निशाने पर एमएस धोनी और सुरेश रैना का ये बड़ा रिकॉर्ड, रांची में टूटेगा!

 

Latest Cricket News