A
Hindi News खेल क्रिकेट ODI WC 2023 : 3 विश्व कप में महज 4 हार ने तोड़ दिया खिताब का सपना

ODI WC 2023 : 3 विश्व कप में महज 4 हार ने तोड़ दिया खिताब का सपना

टीम इंडिया ने साल 2015 के विश्व कप से लेकर अब तक इस टूर्नामेंट में केवल चार ही मैच हारे हैं, लेकिन इसके बाद भी तीसरी बार खिताब जीतने का सपना अभी तक अधूरा है।

Team India in ODI World Cup 2023 - India TV Hindi Image Source : PTI Team India in ODI World Cup 2023

कहने के लिए भले कहा जाए कि टीम इंडिया ने साल 2011 के बाद से अब तक करीब 12 साल के अंतराल में एक भी विश्व कप का खिताब अपने नाम नहीं किया। ये बात सच भी नजर आती है, लेकिन अगर असल तस्वीर को देखेंगे तो पता चलेगा कि मामला कुछ और है। ज्यादा पीछे नहीं जाते हैं, साल 2015 के विश्व कप से लेकर अब तक यानी तीन ही विश्व कप की बात की जाए तो भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस तीन विश्व कप में भारतीय टीम केवल चार मुकाबले हारी है, लेकिन बस यही चार हार खिताब से दूरी बनाने के लिए काफी साबित हुए। 

साल 2011 में आखिरी बार टीम इंडिया ने जीता था विश्व कप का खिताब 

भारतीय टीम ने साल 2015 से लेकर साल 2023 के विश्व कप तक जो मुकाबले इस बड़े टूर्नामेंट में खेले हैं, उसमें सबसे ज्यादा विन परसेंट भारतीय टीम का है। यहां तक कि इस दौरान दो बार खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम भी भारत से नीचे है। चलिए जरा आंकड़ों में आपको समझाते हैं। भारत ने साल 2015 से लेकर 2023 तक विश्व कप में कुल 28 मैच खेले हैं और इसमें से 24 में उसे जीत मिली, वहीं चार में हार का सामना करना पड़ा। ये चार हार भी आप जान लीजिए कि कब कब मिली। साल 2015 के विश्व कप में भारत ने सात मैच जीते, लेकिन सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई और वहीं पर खिताब की रेस भी खत्म हो गई। साल 2019 में भी भारतीय टीम ने सात मैच जीते और केवल दो में ही हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर खिताब की उम्मीदों धूल धूसरित हो गईं। 

रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार जीत के बाद फाइनल में मिली टीम इंडिया को हार 

अब बात साल 2023 की करते हैं। इस साल तो भारतीय टीम ने बहुत सारी बाधाएं पार कर ली थीं, जहां इससे पहले फंसते रहे हैं। भारतीय टीम ने लगातार दस मैच जीते, सेमीफाइनल में भी न्यूजीलैंड को मात दी। लेकिन फाइनल में आकर ऑस्ट्रेलिया के हाथों का का सामना करना पड़ा और खिताब जीतने से फिर चूक गई। इसे इत्त्तेफाक ही कहेंगे कि भारतीय टीम ऐनवक्त पर चोक कर गई और खिताब की उम्मीद फिर से चार साल के लिए टाल दी गई। 

ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया से ज्यादा हारे मैच, फिर भी दो बार बनी विश्व चैंपियन 

ये तो रही भारतीय टीम की बात और आंकड़े, लेकिन चलते चलते आपको ऑस्ट्रेलिया पर भी एक नजर जरूर डालनी चाहिए। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस तीन विश्व कप के दौरान 29 मैच खेले, उसमें से 23 में जीत और छह में उसे हार मिली। इन चार हार के बाद भी इन तीन में से दो विश्व कप ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने नाम करने में कामयाबी हासिल कर ली है। अगर जरा सी भी किस्मत साथ देती तो इन तीन में से ज्यादा नहीं तो कम से कम दो विश्व कप तो भारत की झोली में आ ही सकते थे, मगर ये हो न सका। अब चार साल का इंतजार कीजिए और फिर से उम्मीदों को जगाने का काम जारी रखिए। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

ICC Rankings : ऑस्ट्रेलिया को जबरदस्त फायदा, पाकिस्तानी टीम फिसड्डी

फाइनल में हार के बाद क्या बदल जाएगी टीम इंडिया? इन प्लेयर्स को नहीं मिलेगा आराम!

Latest Cricket News