IND vs AFG: क्लीन स्वीप के इरादे से बेंगलुरु पहुंची टीम इंडिया, BCCI ने शेयर किया Video
IND vs AFG 3rd T20I: बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम बेंगलुरू पहुंच गई है।
IND vs AFG 3rd T20I Match: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 17 जनवरी यानी बुधवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया शुरुआती दो मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। ऐसे में अब टीम इंडिया की नजर क्लीन स्वीप पर रहने वाली है। सीरीज के आखिरी मैच के लिए टीम इंडिया बेंगलुरु भी पहुंच गई है।
तीसरे टी20 के लिए बेंगलुरु पहुंची टीम इंडिया
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम तीसरे टी20 मैच के लिए सोमवार देर शाम बेंगलुरू पहुंच गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भारतीय टीम के खिलाड़ियों की इंदौर से बेंगलुरू तक का सफर दिखाया गया है। बता दें भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ पहली बार कोई वाइट बॉल सीरीज खेल रही है। इससे पहले दोनों टीमों का आमना सामना सिर्फ एशिया कप और वर्ल्ड कप के दौरान ही हुआ था।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आंकड़े
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभी तक 9 टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें से 8 मैचों का नतीजा निकला है। 3 बार यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है जबकि 5 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है। भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां 7 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से 3 बार जीत जबकि 3 बार हार झेलनी पड़ी। वहीं, 1 मैच रद्द रहा है।
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), गिल, जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम:
इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद,मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नईब।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान, कहा- चाहे जो भी हो...
IND vs ENG: भारत आने से पहले ही इंग्लैंड को सता रहा डर? पिच को लेकर बयानबाजी हुई शुरू