A
Hindi News खेल क्रिकेट तन्मय अग्रवाल ने ठोका दुनिया का सबसे तेज तिहरा शतक, 500 रन के पार पहुंची टीम

तन्मय अग्रवाल ने ठोका दुनिया का सबसे तेज तिहरा शतक, 500 रन के पार पहुंची टीम

भारत के एक खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे तेज तिहरा शतक अपने नाम किया है। इस खिलाड़ी की पारी के दमपर उनकी टीम ने 500 रन के स्कोर को बड़ी आसानी के साथ पार कर लिया।

Tanmay Agarwal - India TV Hindi Image Source : TWITTER Tanmay Agarwal

Fastest Triple Century Record: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में टेस्ट मैच खेल रही है। इसी बीच भारत में रणजी ट्रॉफी का आयोजन भी किया जा रहा है। जहां भारत के युवा टैलेंट को भारत के अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिल रहा है। इस दौरान रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया गया है। इस मैच में एक खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सबसे तेज तिहरा शतक ठोक दिया है। 

इस खिलाड़ी ने बनाया महारिकॉर्ड

हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने शुक्रवार को हैदराबाद के नेक्सजेन क्रिकेट ग्राउंड में रणजी ट्रॉफी राउंड चार मैच के दौरान अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 147 गेंदों में सबसे तेज फर्स्ट क्लास तिहरा शतक लगाया। अग्रवाल ने साउथ अफ्रीका के मार्को मरैस का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2017 में ईस्टर्न प्रोविंस के खिलाफ बॉर्डर के लिए 191 गेंदों में 300 रन बनाए थे।

उन्होंने 119 गेंदों पर 200 का आंकड़ा छूकर पूर्व भारतीय कप्तान रवि शास्त्री के किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज प्रथम श्रेणी दोहरा शतक बनाने के 39 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। यह अब तक का दूसरा सबसे तेज प्रथम श्रेणी दोहरा शतक भी था। उनकी इस शानदार पारी के दमपर उनकी टीम ने सिर्फ 48 ओवर में एक विकेट खोकर 529 रन बना लिए हैं।

ये रिकॉर्ड भी तोड़ा

तन्मय अग्रवाल इस मैच के पहले दिन 21 छक्के लगाए हैं, जो एक रणजी ट्रॉफी रिकॉर्ड है। भारत के प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट की एक पारी में सर्वाधिक छक्कों का पिछला रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम था। उन्होंने एक पारी में 14 छक्के जड़े थे। अग्रवाल ने कप्तान राहुल सिंह गहलौत के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए केवल 40.2 ओवर में 440 रन जोड़े, लेकिन राहुल 105 गेंदों में 185 रन बनाकर टेची डोरिया की गेंद पर आउट हो गए। वहीं तन्मय अग्रवाल इस वक्त 160 गेंदों पर 323 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने 201.87 की स्ट्राइक रेट से 21 छक्कों के अलावा 33 चौके भी जड़े हैं।

यह भी पढ़ें

IND vs ENG: दूसरे दिन भी टीम इंडिया का वर्चस्व, शतक के करीब पहुंचा ये खिलाड़ी

रवींद्र जडेजा का बड़ा कीर्तिमान, सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड किया चकनाचूर

Latest Cricket News