A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup 2022: टिम साउदी ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए लिस्ट में कहां हैं भुवनेश्वर कुमार

T20 World Cup 2022: टिम साउदी ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए लिस्ट में कहां हैं भुवनेश्वर कुमार

T20 World Record 2022: श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने पहला विकेट चटकाकर एक नया विश्व कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।

टिम साउदी- India TV Hindi Image Source : GETTY टिम साउदी

T20 World Cup 2022: एक विकेट लेकर कोई भी गेंदबाज भला क्या हासिल कर सकता है? ये सवाल ज्यादातर लोगों के लिए चकराने वाला हो सकता है। लेकिन न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी से पूछिए, वह कहेंगे कि एक विकेट से गेंदबाज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकता है। 33 साल के साउदी ने टी20 वर्ल्ड कप 2012 के ग्रुप 1 के एक मुकाबले में यही कारनामा किया।

साउदी ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Image Source : GETTYटिम साउदी

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में न्यूजीलैंड ने सुपर स्टेज 12 का अपना तीसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला। इस मुकाबले में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 167 रन बनाए जिसमें ग्लेन फिलिफ्स का शतक शामिल था। श्रीलंका 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी पर उसकी शुरुआत बेहद खराब रही। टिम साउदी ने अपने पहले ओवर में ही लंका को पहला झटका दे दिया। इस धुरंधर कीवी तेज गेंदबाज ने पारी के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रीलंका के सलामी बल्लेबज पथुम निसंका को LBW आउट कर दिया। इस विकेट को झटकते ही साउदी ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।

साउदी ने बनाया टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड

Image Source : GETTYटिम साउदी

टिम साउदी ने जब गेंदबाजी की शुरुआत की तब उनके खाते में 125 विकेट थे और वह बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर थे। निसंका का विकेट झटकते ही वह शाकिब को पीछे छोड़कर टी20 इंटरनेशल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विकेट बन गए। अब साउदी के खाते में 126 विकेट हैं।

टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

साउदी ने यह कारनामा अपने 102वें मैच की 100वीं पारी में किया। शाकिब 106 मैच की 104 पारियों में 125 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में 72 मैच की इतनी ही पारियों में 119 विकेट लेकर अफगानिस्तान के चैंपियन स्पिनर राशिद खान तीसरे स्थान पर हैं। चौथे नंबर पर मौजूद लसिथ मलिंगा 84 मैच की 83 पारियों में 107 विकेट चटकाकर चौथी पोजीशन पर हैं। टॉप 5 में शामिल न्यूजीलैंड के दूसरे गेंदबाज हैं ईश सोढ़ी। भारतीय मूल के इस कीवी स्पिनर ने 83 मैच की 80 पारियों में अब तक 104 विकेट अपने नाम किए हैं।

रैंक गेंदबाज विकेट
1 टिम साउदी 126
2 शाकिब अल हसन 125
3 राशिद खान 119
4 लसिथ मलिंगा 107
5 ईश सोढ़ी 104
11 भुवनेश्वर कुमार  88

भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल भारतीय गेंदबाज

टी20 इंटरनेशनल में अब तक इन्हीं 5 गेंदबाजों ने 100 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं। भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं जिन्होंने 81 मैच की 80 पारियों में अब तक 88 विकेट अपने नाम किए हैं। भुवी सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 11वें पायदान पर हैं।    

Latest Cricket News