A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को झटका, स्टार खिलाड़ी को ले जाया गया अस्पताल

T20 World Cup: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को झटका, स्टार खिलाड़ी को ले जाया गया अस्पताल

T20 World Cup: पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद नेट्स प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए।

Shan Masood, t20 world cup, ind vs pak, pakistan cricket team- India TV Hindi Image Source : GETTY Shan Masood

Highlights

  • भारत से है पाकिस्तान का पहला मैच
  • शान मसूद 15 खिलाड़ियों वाली लिस्ट में शामिल
  • मसूद ने सितंबर 2022 में किया था डेब्यू

T20 World Cup: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। मेलबर्न में 23 अक्टूबर को होने वाले मैच से पहले पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शान मसूद अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए। इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल भी ले जाना पड़ा है। मसूद पाकिस्तान की 15 सदस्यीय दल का हिस्सा हैं और शुक्रवार को मेलबर्न में नेट्स में अभ्यास कर रहे थे। इसी दौरान टीम के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज की गेंद लगने से वह चोटिल हो गए।

चोटिल होकर अस्पताल में भर्ती

भारत के खिलाफ होने वाले महामुकाबले से पहले पाकिस्तान ने सभी खिलाड़ियों के लिए अभ्यास सत्र का आयोजन किया। लेकिन यह सत्र टीम के लिए भारी पड़ गया और मसूद को चोट के बाद अस्पताल ले जाया गया। शान मसूद की चोट की गंभीरता का अभी पता नहीं चला है और वह स्कैन के लिए अस्पताल में ही हैं।

मसूद ने इसी साल किया डेब्यू

बता दें कि शान मसूद ने इसी साल सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में टी20 डेब्यू किया था। इसके बाद वह 12 मैचों में 24.22 की औसत और 125 की स्ट्राइक रेट से 220 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी आए हैं। ऐसे में अगर वह बाहर होते हैं तो यह पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने किया अभ्यास

अभ्यास सत्र के दौरान हालांकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मुख्य कोच सकलैन मुश्ताक, बल्लेबाजी सलाहकार मैथ्यू हेडेन के मार्गदर्शन में लंबे समय तक नेट्स में समय बिताया। शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हैरिस रउफ ने शादाब खान के साथ गेंदबाजी की। जबकि बल्लेबाजों में कप्तान बाबर आजम ने मोहम्मद रिजवान के साथ शॉट्स खेले। पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने शॉर्ट गेंदों पर भी अभ्यास किया।

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने आखिरी समय में अपने स्क्वॉड में बदलाव करते हुए फखर जमान को उस्मान कादिर के चोटिल होने के बाद 15 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया था। जबकि फखर को पहले स्टैंडबाई खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया था।

पाकिस्तान की टीम:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद .

स्टैंडबाय खिलाड़ी: उस्मान कादिर, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी।

Latest Cricket News