T20 World Cup LIVE STREAMING: चार टीमों के बीच आज से सेमीफाइनल का घमासान, कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच
T20 World Cup LIVE STREAMING: भारत-पाक समेत चार टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला।
T20 World Cup LIVE STREAMING: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सफर तेजी से आगे बढ़ते हुए नॉकआउट दौर में आ पहुंचा है। 16 टीमों के बीच शुरू हुई टी20 की खिताबी जंग में अब सिर्फ चार टीमें ही बची हैं। भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के बाद सिर्फ दो टीमें ही आगे बढ़ेंगी, जबकि अन्य दो की घर वापसी हो जाएगी। ऐसे में सभी टीमों के लिए ये करो या मरो के मुकाबले हैं, यानी यहां सिर्फ जीत ही मायने रखेगी जो खिताब के करीब पहुंचाएगी। वहीं हारने वाली टीम के लिए आगे के रास्ते बंद हो जाएंगे। आइए एक नजर डालते हैं सेमीफाइनल मैचों के लाइव प्रसारण, स्क्वॉड समेत सभी अहम जानकारियों पर...
- किन टीमों के बीच खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल?
पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।
- कब खेला जाएगा यह मुकाबला?
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला आज यानी बुधवार (9 नवंबर) को खेला जाएगा।
- कहां खेला जाएगा यह नॉकआउट मैच?
दोनों टीमों के बीच होने वाला यह नॉकआउट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
- कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा जबकि इसके लिए टॉस आधे घंटे पहले यानी 1 बजे होगा।
- किन टीमों के बीच खेला जाएगा दूसरा सेमीफाइनल?
दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।
- कब खेला जाएगा यह मुकाबला?
भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला गुरुवार (10 नवंबर) को खेला जाएगा।
- कहां खेला जाएगा यह नॉकआउट मैच?
दोनों टीमों के बीच होने वाला यह नॉकआउट मुकाबला एडिलेड के ओवल में खेला जाएगा।
- कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
यह मुकाबला भी भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा जबकि इसके लिए टॉस आधे घंटे पहले यानी 1 बजे होगा।
- कहां देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण?
टी20 वर्ल्ड कप के सभी मैचों के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं, ऐसे में टीवी पर मैचों का लाइव प्रसारण अलग-अलग भाषाओं में स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकता है।
- ऑनलाइन कैसे और कहां देखें मैच?
मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार के ऐप पर देखी जा सकती है।
चारों टीमों के स्क्वॉड:- भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर
- इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रूक्स, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, टाइमल मिल्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, एलेक्स हेल्स
स्टैंडबाय खिलाड़ी: लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन
- पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद हारिस, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद .
स्टैंडबाय खिलाड़ी: उस्मान कादिर, शाहनवाज दहानी
- न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, फिन एलन