T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और कोच आकिब जावेद ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी को आड़े हाथों लिया है। 1992 में पाकिस्तान की वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले आकिब ने एशिया कप की हार के बाद कप्तान बाबर और रिजवान के ऊपर सवाल उठाए हैं और साथ ही शोएब मलिक को टीम से बाहर करने की आलोचना भी की है। 50 साल के इस पूर्व क्रिकेटर ने चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट से भी इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली और खुशदील शाह के चुने जाने पर नाराजगी जाहिर की है।
रिजवान के रवैये से नाखुश
पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर के मौजूदा कोच आकिब जावेद ने कहा कि ये दोनों ओपनर आपके लिए टूर्नामेंट नहीं जीतने जा रहे हैं। आप इन दोनों नंबर एक और दो खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में ले जाइए लेकिन इन्हें पता होना चाहिए कि क्या करना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जावेद ने रिजवान की श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में खेली गई पारी की आलोचना करते हुए कहा आपका उप-कप्तान 15वें ओवर तक बल्लेबाजी करता है और जब आपको 8 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाने होते हैं तो वह 17 ओवर में छोड़कर चला जाता है।
टीम चयन पर भी उठाए सवाल
आकिब ने चयनकर्ताओं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बेंच स्ट्रेंथ को मौका नहीं देने के लिए भी फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि पांच साल में घुमा-घुमाकर इफ्तिखार अहमद को चार बार ले आए और ऐसा ही आसिफ अली और खुशदील शाह के साथ भी किया। जब तक आप रिप्लेसमेंट पर ध्यान नहीं देंगे तह तक ऐसा ही होता रहेगा। मुझे नहीं पता कि हम इससे कैसे बाहर निकलेंगे।
चयनकर्ताओं के बात तीन विकल्प
पूर्व गेंदबाज ने आसिफ, इफ्तिखार और खुशदील के रिप्लेसमेंट के लिए तीन खिलाड़ियों के नाम का भी सुझाव दिया। उन्होंने इसके लिए तय्यब ताहिर, शान मसूद और आगा सलमान के नाम का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि आप इन्हें मौके नहीं देना चाहते है। शान रन कर-कर के पागल हो चुका है लेकिन आप उसे नहीं खिलाना चाहते हैं। कई सारे खिलाड़ी हैं जिन्हें मौके मिलने चाहिए, ताहिर बढ़िया खेल रहा है, आगा सलमान लगातार सीमित ओवर क्रिकेट में रन बना रहा है।
शोएब मलिक को बाहर करने पर नाराजगी
जावेद ने शोएब मलिक के उस ट्वीट पर भी बात की जिसमें इस अनुभवी क्रिकेटर ने टीम चयन पर सवाल उठाए थे। जावेद ने कहा कि शोएब मलिक को आपने क्यों बाहर किया। अगर आपकों किसी की उम्र से दिक्कत है तो कम से कम आपके पास उसका विकल्प होना चाहिए। लेकिन आपने उसे जबरदस्ती बाहर कर दिया। क्या आसि अली उसकी जगह खेलेगा? या इफ्तिखार और या फिर खुशदील?
Latest Cricket News