Arshdeep vs Rossouw: अर्शदीप ने इस खतरनाक खिलाड़ी का किया बुरा हाल, 3 मैच में तीन बार किया 0 पर आउट
Arshdeep vs Rossouw: अर्शदीप सिंह दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज राइली रूसो को तीन बार कर चुके हैं आउट।
Arshdeep vs Rossouw: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को खेले गए टी20 विश्व कप मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के 134 रन के लक्ष्य को दो गेंद बाकी रहते हुए हासिल कर लिया। सुपर 12 स्टेज के इस मुकाबले में छोटे स्कोर के बावजूद भारतीय गेंदबाजों खासकर अर्शदीप सिंह ने इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को कड़ी टक्कर दी।
भारत के बाएं हाथे के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप ने अपने पहले ही ओवर में दक्षिण अफ्रीका को दोहरे झटके दिए। उन्होंने सबसे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को अपना शिकार बनाया और इसके बाद दो गेंद बाद ही राइली रूसो को भी चलता किया। रूसो के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उनका विकेट काफी खास था।
रूसो के लिए सिरदर्द बने अर्शदीप
दरअसल रूसो इस साल जबरदस्त फॉर्म में हैं। वह लगातार दो टी20I मैचों में शतक लगाने वाले एकमात्र क्रिकेटर (टेस्ट खेलने वाले देशों के) हैं। उन्होंने सबसे पहले भारत के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज के आखिरी मुकाबले में शतक लगाया और इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भी सेंचुरी ठोक दी। रूसो भले ही इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं लेकिन भारतीय गेंदबाज अर्शदीप उनके लिए अब बड़ा सिरदर्द बन चुके हैं।
तीन बार किया शून्य पर शिकार
रूसो पिछली पांच पारियों में दो शतक लगाने के अलावा तीन बार शून्य पर आउट हुए हैं और दिलचस्प यह है कि उन्हें तीनों ही बार अर्शदीप ने ही आउट किया है। एक मैच जिसमें रूसो ने भारत के खिलाफ शतक लगाया था, उस मैच में अर्शदीप टीम का हिस्सा नहीं थे।
रूसो नहीं खोल पाए हैं अर्शदीप के खिलाफ खाता
कुछ और आंकड़ों पर नजर डालें तो रूसो ने अपने करियर में अभी तक 24 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें वह पांच बार शून्य पर आउट हुए हैं, जिसमें तीन बार वह इसी साल आउट हुए हैं और तीनों बार उन्हें अर्शदीप ने ही पवेलियन भेजा है। खास बात ये कि रूसो अभी तक अर्शदीप के खिलाफ अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं और पांच गेंदों में तीन बार आउट हुए हैं।
राइली रूसो का इस साल जबरदस्त प्रदर्शन
रूसो के इस साल के प्रदर्शन की बात करें तो वह 9 मैचों की 8 पारियों में 56.66 की औसत और 182.79 की स्ट्राइक रेट से 340 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक भी आए हैं।