A
Hindi News खेल क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 12 टीमों ने किया क्वालीफाई, इन टीमों की लगी लॉटरी, अभी भी इतने स्थान खाली

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 12 टीमों ने किया क्वालीफाई, इन टीमों की लगी लॉटरी, अभी भी इतने स्थान खाली

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 12 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। उसमें टीम इंडिया का नाम शामिल है। वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में किया जाना है।

T20 World Cup- India TV Hindi Image Source : GETTY टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में किया जा रहा है। 19 जून से टी20 वर्ल्ड कप का सुपर 8 के मैच खेले जाएंगे। आठ टीमों ने सुपर 8 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं इसी के साथ अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुल 12 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में किया जाना है। इस वर्ल्ड कप का आयोजन भी कुछ इसी फॉर्मेट में किया जाएगा जैसा कि इस सीजन किया गया था। वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों को भी चार ग्रुप में बांटा जाएगा।

इन टीमों ने किया वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई

वर्ल्ड कप 2026 के लिए 20 टीमों में से 12 टीम क्वालीफाई कर चुकी हैं। उन टीमों में दो मेजबान टीम भारत और श्रीलंका है। टीम इंडिया सुपर आठ में पहुंच गई है और श्रीलंकाई टीम का सफर ग्रुप स्टेज में ही खत्म हो गया। साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर आठ में शामिल अन्य टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। इसके अलावा आईसीसी टी20 रैंकिंग की आधार पर बेस्ट तीन टीमों को वर्ल्ड कप 2026 का टिकट मिल जाएगा। शेष आठ स्थानों का निर्णय ICC के रिजनल क्वालीफायर के जरिए किया जाएगा। ऐसे में भारत और श्रीलंका के अलावा अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 

इन टीमों की लगी लॉटरी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर चुकी 12 टीमों में तीन टीमें ऐसी हैं जिसकी मानो लॉटरी सी लग गई हैं। यह टीम कोई और नहीं बल्कि आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम हैं। इन टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन फिर भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए रैंकिंग की आधार पर क्वालीफाई कर लिया। न्यूजीलैंड की आईसीसी टी20 रैंकिंग 06 है, पाकिस्तान की आईसीसी टी20 रैंकिंग 07 है और आयरलैंड की आईसीसी टी20 रैंकिंग 11 है। ऐसे में इन टीमों की किस्मत अच्छी थी कि उनकी आईसीसी रैंकिंग पहले से बेहतर थी कि वे वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी जगह पक्की कर सके। दूसरी ओर अमेरिका के सुपर 8 में जाने के कारण स्कॉटलैंड की टीम को भारी नुकसान हुआ है। स्कॉटलैंड की टीम आईसीसी रैंकिंग के दमपर वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी और 17वें नंबर की टीम अमेरिका ने अपनी जगह पक्की कर ली।

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों के फॉर्म से खुश है भारत का ये चैंपियन खिलाड़ी, बांध दिए तारीफों के पुल

टी20 वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मैच आज खेलेगा ये स्टार खिलाड़ी, इस टीम से होगा मुकाबला

Latest Cricket News