भारत में इस साल होने वाले वर्ल्ड कप से पहले एक बहुत बड़ी अपडेट सामने आई है। आईसीसी ने अपने ने एक अपडेट दी है जिसे हर फैन को जानना चाहिए। दरअसल साल 2023 के वनडे वर्ल्ड के बाद साल 2024 में एक और वर्ल्ड कप खेला जाना है। यह टी20 वर्ल्ड कप होगा, जोकि वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है। लेकिन हाल ही के दिनों में कुछ रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि इस वर्ल्ड कप को इन वेन्यू से शिफ्ट किया जा सकता है। लेकिन अब आईसीसी ने इस बात पर अपना मुहर लगाई है।
रिपोर्ट में हुआ था दावा
दरअसल रिपोर्ट के अनुसार ये दावा किया गया था कि साल 2024 का वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएसए में नहीं खेला जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार यूएसए के मैदान काफी छोटे हैं और अभी तक इन मैदानों को वर्ल्ड कप खेलने लायक नहीं बनाया गया है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि इस वर्ल्ड कप को मैदान न तैयार होने के कारण इंग्लैंड में शिफ्ट किया जा सकता है। लेकिन अब आईसीसी ने इस मुद्दे को साफ कर दिया है।
आईसीसी ने दिया अपडेट
आईसीसी ने अपने अपडेट में साफ कहा कि इस साल का वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएसए में ही खेला जाएगा। आईसीसी ने इन रिपोर्टों को झूठा करार दिया। आईसीसी के अलावा इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है। तो इस अपडेट से यह तो साफ हो गया है कि वर्ल्ड कप अपने निर्धारित स्थान पर ही खेला जाएगा। दरअसल यूएसए के पास एक भी क्रिकेट का मैदान नहीं है। यूएसए में बेसबॉल के मैदान मौजूद हैं। ऐसे में इस वर्ल्ड कप के लिए इन मैदानों को क्रिकेट खेलने लायक तैयार किया जाना है और आईसीसी का प्लान पूरी तरह से साफ है।
Latest Cricket News