T20 वर्ल्ड कप 2024 में किसी ने नहीं सोचा होगा ऐसा, प्वॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर
T20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक फैंस को कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं कुछ उलटफेर के कारण टूर्नामेंट और भी रोमांचक होता जा रहा है।
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 01 जून से हुई। टूर्नामेंट में अब तक कुल 15 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में किया जा रहा है। जहां टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। वर्ल्ड कप में अब तक फैंस को कई बड़े उलटफेर देखने को मिल गए हैं। इसी बीच वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले किसी भी फैन ने सोचा नहीं होगा, कुछ ऐसा इस वर्ल्ड कप में देखने को मिला है। बड़ी टीमों के लिए चिंता बढ़ती जा रही है। वहीं छोटी टीमें उन पर हावी होती नजर आ रही है। जिसके कारण अंक तालिका यानी कि प्वॉइंट्स टेबल पर भी उलटफेर देखने को मिला है।
प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहली बार कुछ इस अंदाज में किया जा रहा है, जहां बड़ी टीमों के साथ-साथ कई छोटी टीमों को भी इसमें भाग लेने का मौका मिल रहा है। अब ये छोटी टीमें बड़ी टीमों के लिए सिरदर्द बनती जा रही हैं। इन टीमों के कारण अंक तालिका के चारो ग्रुप में उलटफेर देखने को मिल रहा है। प्वॉइंट्स टेबल पर एक बार नजर डालें तो अमेरिका की टीम ग्रुप ए में पहले स्थान पर है। वहीं इसी ग्रुप में तीसरे स्थान पर कनाडा की टीम मौजूद है। ग्रुप बी में स्कॉटलैंड की टीम पहले स्थान पर है। वहीं तीसरे स्थान पर नामीबिया की टीम है। ग्रुप सी में अफगानिस्तान की टीम है, वहीं इसी ग्रुप में तीसरे स्थान पर यूगांडा की टीम है और आखिरी ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर नीदरलैंड की टीम है। अपने-अपने ग्रुप में इन छोटी टीमों का दबदबा टूर्नामेंट के शुरुआत में ही होना बड़ी टीमों के लिए टेंशन है। इन टीमों के कारण सुपर 8 में जाने की रहा बड़ी टीमों के लिए आसान नहीं होगा।
टूर्नामेंट को दो बड़े उलटफेर
वर्ल्ड कप के इस सीजन दो बड़े उलटफेर पर एक नजर डालें तो अमेरिका के खिलाफ पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान की टीम अमेरिका के मुकाबले काफी मजबूत टीमों में से एक है। दूसरा उलटफेर 08 जून की सुबह अफगानिस्तान की टीम ने किया। जब उन्होंने न्यूजीलैंड को एकतरफा अंदाज में हरा दिया। ऐसे में टूर्नामेंट में और भी ऐसे उलटफेर की उम्मीद की जा रही है।
यह भी पढ़ें
AFG vs NZ: न्यूजीलैंड के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, अफगानिस्तान ने किया बुरा हाल
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में राशिद खान का बड़ा कारनामा, कप्तानों की इस लिस्ट में निकल गए सबसे आगे