A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup 2024 से पहले कौनसी टीम खेलेगी सबसे ज्यादा टी20 मैच? देखें पूरी लिस्ट

T20 World Cup 2024 से पहले कौनसी टीम खेलेगी सबसे ज्यादा टी20 मैच? देखें पूरी लिस्ट

T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 01 जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी तेज कर दी हैं।

T20 World Cup 2024- India TV Hindi Image Source : GETTY/ICC T20 World Cup से पहले कौनसी टीम खेलेगी सबसे ज्यादा मैच?

T20 World Cup 2024: 1 जुन 2024 से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। ऐसे में सभी टीमों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। लेकिन टीम इंडिया के पास इस टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए केवल 3 टी20 मैच ही बचे हैं। 

टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए किस टीम के पास कितने मैच? 

टीम इंडिया को 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ये टीम इंडिया की आखिरी टी20 सीरीज है। वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के पास 4 टी20 मैच बचे हैं। इंग्लैंड को ये मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलने हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले 6 टी20 मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया को 3 मैच वेस्टइंडीज और 3 मैच न्यूजीलैंड से खेलने हैं। 

पाकिस्तान को मिलेगा तैयारी का पूरा मौका 

टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम कुल 9 टी20 मैच खेलेगी। वह अभी न्यूजीलैंड के दौरे पर है जहां उसे 5 टी20 मैच खेलने हैं। इसके बाद वह मई में इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैच खेलेगी। अफगानिस्तान की टीम के पास भी तैयारी के लिए 9 टी20 मैच बचे हुए हैं। दूसरी ओर न्यूजीलैंड के पास 8 टी20 मैच बचे हुए हैं। उसे पाकिस्तान से 5 और ऑस्ट्रेलिया से 3 टी20 मैच खेलने हैं। इन टीमों के अलावा टी20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंकाई टीम को 6 टी20 और मेजबान वेस्टइंडीज को 3 टी20 मैच खेलने हैं। 

टी20 वर्ल्ड कप में खेले जाएंगे कुल 55 मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2024 01 जून से 29 जून तक खेला जाएगा। कुल 9 वेन्यू पर वर्ल्ड कप के सभी मैच खेले जाएंगे। वहीं कुल 55 मुकाबलों का आयोजन किया जाना है। टूर्नामेंट का पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच 1 जून से खेला जाएगा। वहीं, इन 20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। भारत के ग्रुप में पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और होस्ट यूएसए को रखा गया है। भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में अपने सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेलेगी। ग्रुप स्टेज के बाद सुपर 8 में पहुंचने वाली टीमों को भी 4-4 के ग्रुप में बांटा जाएगा। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे। 

Latest Cricket News