A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup 2024: अब कहां देख पाएंगे लाइव मुकाबले, वो भी बिल्कुल फ्री

T20 World Cup 2024: अब कहां देख पाएंगे लाइव मुकाबले, वो भी बिल्कुल फ्री

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला एक जून को खेला जाएगा। हालांकि भारत में इसका आगाज दो जून से होगा। इस बीच स्टार स्पोर्ट्स पर टीवी और डिज्नी हॉट स्टार पर मोबाइल एप के जरिए आप लाइव मैचों का आनंद ले सकते हैं।

rohit sharma babar azam - India TV Hindi Image Source : AP T20 World Cup 2024: अब कहां देख पाएंगे लाइव मुकाबले

T20 World Cup 2024 LIVE Match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने में अब बस चंद ही दिन शेष हैं। एक सप्ताह बाद ही क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले शुरू हो जाएंगे। वैसे तो टी20 विश्व कप का आगाज एक जून से हो जाएगा, लेकिन भारत के समय अनुसार मैच दो जून से स्टार्ट होंगे। क्योंकि इस साल का विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे। भारत और वहां के वक्त में काफी ज्यादा अंतर है, इसलिए ऐसा हो रहा है। हालांकि इससे पहले प्रैक्टिस मैच होंगे, जहां टीमें अपनी तैयारी को अंतिम रूप देंगी। इस बीच अब सभी के मन में ये सवाल उठना शुरू हो गया है कि टी20 वर्ल्ड कप के मैच टीवी और मोबाइल पर लाइव कैसे देख पाएंगे। 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर दिखेंगे 

आपको जानकारी के लिए बता दें कि अभी आईपीएल चल रहा है और इसके दो मैच बाकी हैं। अभी ये मैच अगर आप मोबाइल पर देखते हैं तो आपको जियो सिनेमा एप पर जाना होता है, वहीं टीवी पर मुकाबले देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स चैनल है। लेकिन जब आप टी20 विश्व कप के मैच देखेंगे तो जियो सिनेमा पर मुकाबले नहीं आएंगे। जानकारी ये है कि टीवी पर विश्व कप के मैच देखने के लिए तो स्टार स्पोर्ट्स ही है, लेकिन अगर आप मोबाइल पर मैच देखने के शौकीन हैं तो फिर आपको डिज्नी हॉट स्टार पर जाना होगा, क्योंकि यहीं पर लाइव मैच देखने के लिए मिलेंगे। 

डिज्नी हॉट स्टार पर फ्री में देख पाएंगे मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग 

बड़ी बात ये है​ कि डिज्नी हॉट स्टार की ओर से 15 मई को ऐलान कर दिया गया था कि यहां पर सारे मुकाबले बिल्कुल फ्री में देखने के लिए मिलेंगे। यानी इसके लिए आपको कुछ भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा। यानी मोबाइल पर मैच देखने के लिए आपको केवल डिज्नी हॉट स्टार एप डाउनलोड करना होगा, बाकी कुछ भी नहीं करना होगा। वहीं अगर आप स्मार्ट टीवी चलाते हैं तो वहां पर तो पहले से ही ये एप डाउनलोड होता है। ऐसे में आप अपने टीवी पर भी डिज्नी हॉट स्टार पर मैच लाइव देख सकते हैं, इसके लिए भी कोई चार्ज नहीं देना होगा। 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैचों का टाइम क्या रहेगा 

जहां तक मुकाबलों के समय की बात है तो भारत में कुछ मुकाबले सुबह 6 बजे से शुरू होंगे, वहीं कुछ मैच शाम को आठ बजे से स्टार्ट होंगे। लेकिन अच्छी बात ये है कि भारत के सभी मुकाबले शाम को ही आएंगे। अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल या फिर फाइनल तक का सफर तय करती है तो उसकी बात बाद में हम आपको इंडिया टीवी की इसी वेबसाइट पर देते रहेंगे। यानी अगर 26 जून के बाद आपको जियो सिनेमा की जगह डिज्नी हॉट स्टार की ओर शिफ्ट होना पड़ेगा। अच्छी बात ये भी है कि प्रैक्टिस मैच भी आप लाइव देख सकते हैं। भारतीय टीम अपना अभ्यास मैच 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी। तो फिर तैयार हो जाइए टी20 विश्व कप 2024 के रोमांचक सफर के लिए। 

यह भी पढ़ें  

IPL 2024 Orange Cap: विराट कोहली सबसे आगे, अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी ने ठोकी मजबूत दावेदारी

IPL को इस बार नहीं मिलेगा नया चैंपियन, RCB की हार से हो गया फाइनल

Latest Cricket News