T20 World Cup 2024: धाकड़ खेल के बाद भी इनका कटा टीम इंडिया से पत्ता, अब क्या होगा
भारतीय टीम में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए शुभमन गिल और रिंकू सिंह को रिजर्व में रखा गया है। वहीं केएल का पत्ता तो पूरी तरह से काट दिया गया है। ऐसा ही कुछ हाल रवि बिश्नोई का भी हुआ है।
T20 World Cup 2024 Team India Full Squad: टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। हिटमैन रोहित शर्मा एक बार फिर से टीम इंडिया की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे। बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने 15 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की है। साथ ही चार खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर भेजे जाएंगे। आज रोहित शर्मा का जन्मदिन भी है और उनके बर्थडे पर उन्हें बीसीसीआई की ओर से खास गिफ्ट दिया गया है। इस बीच हार्दिक पांड्या टीम में शामिल किए गए हैं और वे टीम की उपकप्तानी संभालेंगे।
ऐसी है टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
भारतीय टीम में जिन प्लेयर्स को मौका दिया गया है। उनमें कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा यशस्वी जायसवाल, पूर्व कप्तान विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल किया गया है। इसके अलावा अगर रिजर्व खिलाड़ियों की बात की जाए तो उसमें रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद और खलील अहमद को मौका दिया गया है। हालांकि रिजर्व खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हो सकते हैं। वे तभी आखिरी 11 का हिस्सा हो सकते हैं, जब पहले 15 प्लेयर्स में से कोई बाहर हो जाता है।
रिंकू सिंह रिजर्व में, केएल राहुल को नहीं मिली जगह
इस बीच बात अगर उन प्लेयर्स की करें, जो अपने अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल नहीं किए हैं, तो उसमें पहला नाम रिंकू सिंह का आता है। वे पिछले करीब एक साल से लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका भी मिला, जहां उन्होंने अपने आप को साबित भी किया। वे टीम में शामिल होने के प्रबल दावेदार थे, लेकिन जब टीम का ऐलान किया गया तो उनका नाम रिजर्व में मिला, इससे फैंस काफी निराश नजर आए। इस बीच रवि बिश्नोई को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। जबकि वे पिछले कुछ वक्त से लगातार भारतीय टीम के लिए खेल रहे थे। वहीं कुछ मैचों में तो भारतीय टीम की कमान संभालने वाले केएल राहुल को भी टीम से बाहर ही रखा गया है। वे 15 खिलाड़ियों में तो नहीं ही हैं, साथ ही उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। यानी उनका पत्ता पूरी तरह से कट गया है।
शुभमन गिल भी मेन टीम में नहीं, रिजर्व में किया गया शामिल
शुभमन गिल को भारत के लिए पिछले साल खेले गए वनडे विश्व कप की टीम में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर रहे थे, लेकिन इस बार वे 15 खिलाड़ियों में तो नहीं हैं, लेकिन रिजर्व में उनका नाम शामिल किया गया है। यानी वे टीम के साथ तो रहेंगे, लेकिन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इस वक्त आईपीएल में सीएसके की कप्तानी कर रहे रुतुराज गायकवाड को भी टीम में जगह नहीं मिल पाई है, जबकि वे एक शतक लगा चुके हैं और एक मैच में वे 98 रन बनाकर आउट हो गए थे।
टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
रिजर्व खिलाड़ी : रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद, आवेश खान।
यह भी पढ़ें
T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित की कप्तानी में खेलेंगे ये खिलाड़ी
T20 World Cup 2024: टीम का किया गया ऐलान, इंग्लैंड के 15 खिलाड़ियों को मिली जगह