T20 World Cup 2024 : बदल जाएगा विश्व कप का फॉर्मेट, जानिए कितनी टीमें खेलेंगी और कितने होंगे ग्रुप
T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए में होगा। इसमें टीमों की संख्या भी बढ़ेगी और फॉर्मेट भी बदला हुआ नजर आएगा।
T20 World Cup 2024 Format : टी20 विश्व कप 2022 खत्म हो गया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है। इस बीच अगला विश्व कप भी अब ज्यादा दूर नहीं है। साल 2024 में फिर से टी20 विश्व कप होना है। इस साल खेलने वाले सभी टीमें तो इसकी तैयारी कर ही रही हैं, साथ ही कुछ और टीमें भी टी20 विश्व कप खेलती हुई नजर आएंगी। टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी वेस्टइंडीज और यूएसए को संयुक्त रूप से मिली है। वेस्टइंडीज की टीम को इस साल क्वालीफायर खेलना पड़ा था और इसमें अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के कारण टीम इससे बाहर हो गई थी। लेकिन अगले विश्व कप में मेजबान होने के कारण वेस्टइंडीज और यूएसए को डायरेक्ट एंट्री मिलेगी। इतना ही नहीं अगला विश्व कप बदल हुए फॉर्मेट पर खेला जाएगा और इसमें टीमों की संख्या 20 तक जाने की बातें सामने आ रही हैं।
टी20 विश्व कप 2024 में खेलेंगी 20 टीमें
टी20 विश्व कप 2022 में 16 टीमें के बीच खेला गया था। लेकिन अगला विश्व कप 20 टीमों के बीच खेला जाएगा। बताया जा रहा है कि सभी 20 टीमों के लिए चार ग्रुप बनाए जाएंगे, यानी हर ग्रुप में पांच टीमें होगी। हर ग्रुप की टॉप की दो टीमें पहले सुपर आठ में जाएंगी, जिन्हें चार चार के ग्रुप में बांट दिया जाएगा। इसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप की चार टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। मेजबान के रूप में वेस्टइंडीज और यूएसए ने 2024 टी20 विश्व कप के लिए पहले दो स्थान हासिल किए। वहां से 2022 सीजन में प्रदर्शन और 14 नवंबर को आईसीसी टी20 रैंकिंग कट.ऑफ अगली 10 भाग लेने वाली टीमों का निर्धारण करेगी।
टी20 विश्व कप को लेकर ये है ताजा अपडेट
2022 टी20 विश्व कप में टॉप आठ में रहने के आधार पर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ने 2024 टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है। उनके साथ अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं, जो टी20 टीम रैंकिंग में अगली सर्वश्रेष्ठ टीम होने के आधार पर क्वालीफाई करेगी। 2024 टी20 विश्व कप के लिए बाकी आठ टीमों का फैसला क्वालीफायर के माध्यम से किया जाएगा। टूर्नामेंट लाइन.अप को पूरा करने के लिए अफ्रीका, एशिया और यूरोप में दो क्वालीफाई स्थान होंगे, जिसमें अमेरिका और पूर्वी.एशिया प्रशांत क्षेत्र दोनों के लिए एक स्थान होगा। जिम्बाब्वे की टीम अपनी मजबूत शुरुआत का फायदा उठाने में असमर्थ था। सुपर 12 समूह में अंतिम स्थान पर रहा, जिसे अफ्रीका क्षेत्रीय क्वोलीफाई मार्ग पर वापस भेजा गया। नामीबिया जो 2022 में सुपर 12 चरण तक पहुंचने में विफल रहा, 2024 विश्व कप में शामिल होने के लिए जिम्बाब्वे में शामिल होने के लिए एक बड़ा पसंदीदा होगा।