A
Hindi News खेल क्रिकेट AFG vs UGA: गयाना में बल्लेबाज लाएंगे तूफान या गेंदबाज करेंगे परेशान, देखें ये पिच रिपोर्ट

AFG vs UGA: गयाना में बल्लेबाज लाएंगे तूफान या गेंदबाज करेंगे परेशान, देखें ये पिच रिपोर्ट

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 5वां मैच अफगानिस्तान और युगांडा के बीच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच पहली भिड़ंत होगी।

AFG vs UGA Pitch Report - India TV Hindi Image Source : GETTY गयाना में बैटर लाएंगे तूफान या बॉलर्स करेंगे परेशान

AFG vs UGA Pitch Report: टी20 वर्ल्ड कप का नौवां सीजन शुरू हो चुका है और टूर्नामेंट के पांचवें मैच में अफगानिस्तान और युगांडा के बीच मुकाबला होगा। युगांडा अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार इस मेगा इवेंट में भाग ले रहा है और इसकी कप्तानी ब्रायन मसाबा करेंगे। दूसरी ओर, अफगानिस्तान के खिलाफ भी उसका ये पहला इंटरनेशनल मैच होगा। ये मैच मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में सुबह 6 बजे (भारतीय समय) से खेला जाएगा। 

गयाना की पिच पर कौन मारेगा बाजी? 

गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में एक लो स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। यहां पिच बहुत धीमी रहने की उम्मीद है, ऐसे में बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। बता दें, इस वर्ल्ड कप में यहां अभी तक एक मैच खेला गया है। उस मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को 137 रन के टारगेट को चेज करने के लिए 19 ओवर लगे थे। गयाना ने अब तक कुल 30 टी20I मैचों की मेजबानी की है, जिसमें औसत पहली पारी का स्कोर 124 रन रहा है।  

पिछले 12 महीने कैसा रहा प्रदर्शन? 

पिछले 12 महीने में युगांडा टीम का प्रदर्शन टी20 फॉर्मेट में काफी शानदार रहा है। युगांडा ने इस दौरान 37 मैच खेले हैं, जिसमें से 32 जीते और 5 हारे हैं। दूसरी ओर अफगानिस्तान ने 17 मैच खेले हैं। इसमें से 7 जीते, 8 हारे, 1 टाई हुआ और एक नो रिजल्ट रहा है।

दोनों टीमों के स्क्वॉड- 

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांग्याल खारोटी, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी और फरीद अहमद मलिक।

युगांडा: ब्रायन मसाबा (कप्तान), साइमन सेसाजी, रॉजर मुकासा, कॉसमास क्येवुता, दिनेश नकरानी, फ्रेड अचेलम, केनेथ वैसवा, अल्पेश रामजानी, फ्रैंक नसुबुगा, हेनरी सेन्योंडो, बिलाल हासुन, रॉबिन्सन ओबुया, रियाजत अली शाह, जुमा मियाजी और रौनक पटेल।

ये भी पढ़ें

T20 World Cup 2024 की प्राइज मनी का ऐलान, क्रिकेट के इतिहास में पहली बार मिलेंगे इतने करोड़

T20 World Cup के बीच बड़ी खबर, स्टार खिलाड़ी का सामान हुआ चोरी, दो की फ्लाइट भी हुई डिले

 

Latest Cricket News