T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के राउंड 1 के दूसरे दिन पहले मैच में जहां दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड ने चारों खाने चित किया। वहीं दूसरे मैच में मजबूत मानी जाने वाली आयरलैंड की टीम जिम्बाब्वे से हार गई। जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को 31 रनों से इस मैच में हराया। बल्लेबाजी में जिम्बाब्वे के लिए आज हीरो रहे सिकंदर रजा जिन्होंने 82 रनों की पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी में मुजरबानी, नगारावा और चटारा ने शानदार प्रदर्शन किया।
इस मैच में टॉस हारकर पहले खेलने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन बनाए थे। स्टार बल्लेबाज सिकंदर रजा ने टीम को शुरुआती झटकों से उबारा था और आखिरी गेंद तक टिके रहते हुए 48 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए थे। इसके बाद शानदार गेंदबाजी की बदौलत जिम्बाब्वे की टीम ने आयरलैंड को महज 143 रनों पर रोका।
जिम्बाब्वे की तिकड़ी का दिखा जलवा
जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने पहले ओवर से ही आयरलैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया था। स्टार खिलाड़ी पॉल स्टर्लिंग खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद देखते ही देखते 22 रन पर लॉर्कन टकर, हैरी टैक्टर और कप्तान एड्र्यू बालबर्नी पवेलियन लौट गए। ब्लेसिंग मुजरबानी और रिचर्ड नगारावा ने शुरुआती दो विकेट लेकर आयरलैंड की कमर तोड़ दी। इसके बादा टेंडई चटारा ने एक ही ओवर में दो विकेट निकाल दिए। बल्लेबाजी में कमाल करने वाले सिकंदर रजा ने एक विकेट भी झटका। सीन विलियम्स को भी एक सफलता मिली। मुजरबानी 23 रन देकर तीन विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे।
श्रीलंका और वेस्टइंडीज हुए उलटफेर का शिकार
पहले दिन जहां नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से करारी शिकस्त दी थी। वहीं दूसरे दिन सोमवार को स्कॉटलैंड ने दो बार की टी20 चैंपियन वेस्टइंडीज को 42 रनों से हरा दिया। यह दोनों ही टीमें अब अपना पहला-पहला मुकाबला हारकर दिक्कतों में पड़ गई हैं। आपको बता दें कि इस राउंड में दोनों ग्रुप ए और बी में चार-चार टीमें हैं। इनमें से दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें ही सुपर 12 में जगह बना पाएंगी। प्रत्येक टीम 3-3 मैच खेलेगी और इसमें से 2 मैच जीतना अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़ें:-
Latest Cricket News