T20 World Cup 2022 ZIM vs IRE Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का बिगुल बज चुका है। राउंड 1 का आज दूसरा दिन था और चौथे मुकाबले में आमना-जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को मात दी। ग्रुप बी का यह दूसरा मुकाबला था। पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा था। वहीं इस मैच में टॉस हारकर पहले खेलने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बना पाई। क्वालीफिकेशन राउंड से दोनों ग्रुप की टॉप 2-2 टीमें सुपर 12 राउंड में जगह बनाएंगी।
Latest Cricket News