T20 World cup 2022 : अब से करीब तीन महीने बाद क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट टी20 विश्व कप 2022 का आयोजन होना है। सभी टीमें इसकी तैयार में जुटी हैं। भारत भी अपनी तैयारी में लगा हुआ और ये जानने की कोशिश की जा रही है कि कौन से खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, ताकि उन्हें टी20 विश्व कप की टीम इंडिया में शामिल किया जा सके। भारतीय टीम में पिछले करीब छह महीने से खूब प्रयोग भी हो रहे हैं। कभी किसी खिलाड़ी को रेस्ट दिया जाता है तो कभी युवाओं और आईपीएल के स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है, ताकि खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हो जाएं। इस बीच अब इस पर कयासबाजी शुरू हो गई है कि टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की ओर से कौन कौन से खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए किया जा चुका है टीम इंडिया का ऐलान
टी20 विश्व कप 2022 से पहले टीम इंडिया का काफी बिजी शेड्यूल है। इंग्लैंड के साथ आखिरी वन डे मैच खेलने के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है। वहां भारतीय टीम टी20 और वन डे सीरीज खेलेगी। पहले तीन मैचों की वन डे सीरीज होगी और उसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जो काफी अहम होने वाली है। इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वन डे सीरीज में काफी हद तक साफ हो जाएगा कि भारत की ओर से कौन कौन से वे खिलाड़ी हो सकते हैं, जो विश्व कप की टीम में होंगे। इस बीच खबर ये भी है कि टी20 विश्व कप 2022 के लिए सभी देशों को अपनी टीम का ऐलान करने की तारीख भी सामने आ गई है। आईसीसी की ओर से कहा गया है कि सभी को 15 सितंबर से पहले अभी टीम का ऐलान करना होगा। यानी ये आखिरी तारीख है। अब से इस तारीख को करीब दो महीने का वक्त बाकी है। ऐसे में खिलाड़ियों के पास भी अपने आपको साबित करने के लिए दो ही महीने का वक्त बचा हुआ है।
एशिया कप 2022 के बाद खेला जाएगा इस साल का टी20 विश्व कप
टी20 विश्व कप 2022 का पूरा शेड्यूल तो अभी जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि अक्टूबर के मध्य से ये शुरू हो जाएगा। यानी इससे करीब एक महीने पहले ही सभी को अपनी अपनी टीम का ऐलान करना होगा। जिस तारीख तक टीम इंडिया का ऐलान होना है, उससे पहले भारत को वेस्टइंडीज के साथ पांच टी20 मैच खेलने हैं और उसके बाद एशिया कप 2022 में खेलना है। अभी तक एशिया कप की भी तारीखें सामने नहीं आई हैं कि ये कब से शुरू होगा। साथ ही ये भी साफ नहीं कि एशिया कप का आयोजन होगा कहां पर। वैसे तो एशिया कप 2022 की मेजबानी श्रीलंका को मिली है, लेकिन वहां हालात ठीक नहीं हैं, इसलिए हो सकता है कि अब एशिया कप बांग्लादेश या फिर यूएई में हो। इस साल के आखिर में इस पर से पर्दा उठ जाएगा।
Latest Cricket News