T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप के क्वालीफायर मुकाबले में तीसरा मैच स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। इस मुकाबले में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को हारकर बड़ा उलटफेर कर दिया। इस मैच में मिली हार के बाद वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर बड़ी बात कह दी।
स्कॉटलैंड के खिलाफ हार से निराश वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने सोमवार को अपने खिलाड़ियों को नींद से जागने और टी20 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले के लिए तैयार होने को कहा। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के सिर्फ चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंच पाए और निकोलस पूरन की अगुआई वाली टीम स्कॉटलैंड के 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.3 ओवर में 118 रन पर ढेर हो गई।
क्या बोले वेस्टइंडीज के कोच
सिमंस ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हमारी बल्लेबाजी थोड़ी गैर पेशेवर थी। हमें नींद से जागना होगा और बल्लेबाजी करते हुए जितना संभव हो उतना पेशेवर बनना शुरू करना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाज कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हमें अच्छी स्थिति में ला रहे हैं लेकिन बल्लेबाज लगातार निराश कर रहे है।’’ सिमंस ने कहा, ‘‘काफी बल्लेबाज आसानी से विकेट गंवा रहे हैं। मुझे लगता है कि बल्लेबाज के रूप में आपको अपने विकेट पर अधिक ध्यान देना होगा। हर बार जब भी हम खेलते हैं तो हम रन रेट बरकरार रखते हैं।’’
नियमित अंतराल पर विकेट गंवाना इस हार का एक प्रमुख कारण रहा। कोच ने कहा, ‘‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम किसके खिलाफ खेल रहे हैं लेकिन हम विकेट गंवा रहे हैं और आसानी से गंवा रहे हैं। मुझे लगता है कि मैं पिछले कुछ महीनों से इसे ठीक करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन ऐसा नहीं लगता कि हम ऐसा कर पाए हैं।’’
अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए सिमंस ने कहा, ‘‘गेंदबाज बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। मुझे लगता है कि अगर हम आंकड़ों को देखें तो पिछले साल से हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।’’
दो बार के टी20 विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज का सामना अब बुधवार को यहां करो या मरो के मुकाबले में जिम्बाब्वे से होगा। सोमवार को दूसरे ग्रुप बी मैच में जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को 31 रन से हरा दिया। सिमंस को हालांकि भरोसा है कि उनकी टीम सुपर 12 में जगह बनाएगी। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीम अगले चरण में जगह बनाएंगी। स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे अभी एक-एक जीत से ग्रुप में पहले दो स्थान पर हैं।
(Inputs By PTI)
Latest Cricket News