T20 World Cup 2022 : एडिलेड से विराट कोहली का खास कनेक्शन, जानिए कैसे हैं रिकॉर्ड
T20 World Cup 2022 : टी20 विश्व कप में जब विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में उतरेंगे तो उनसे स्पेशल प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
T20 World Cup 2022 : टी20 विश्व कप 2022 में रविवार को दक्षिण अफ्रीका से हार झेलने के बाद अब टीम इंडिया बुधवार को बांग्लादेश से मुकाबला करने के लिए तैयार है। हालांकि इस मैच में बारिश की भी आशंका जताई जा रही है। लेकिन इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के अपने सबसे पसंदीदा स्टेडियम पर खेलने के लिए तैयार हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा और एडिलेड में विराट कोहली का बल्ला खूब धूम मचाता है।
विराट कोहली ने एडिलेड में खेली थी 90 रन की नाबाद पारी
विराट कोहली ने एडिलेड ओवल में केवल एक ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है, जब वे 26 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और 90 रन की पारी खेलने में कामयाब रहे थे। तब टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 188 रन बना डाले थे। इस पारी में विराट कोहली ने नौ चौके और दो छक्के जड़े थे। इस मैच में विराट कोहली ने दो शानदार कैच भी लपके थे और उन्हें मैच ऑफ द मैच का भी पुरस्कार भी दिया गया था। इस पारी में विराट कोहली आउट भी नहीं हुए थे। वहीं बात अगर टेस्ट क्रिकेट की करें तो उन्होंने आठ पारियों में 509 रन बनाए हैं, इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 141 रन है। इस मैदान पर विराट कोहली टेस्ट में दो शतक लगा चुके हैं। इसके बाद अगर वन डे की बात की जाए तो यहां भी उनके नाम दो शतक हैं और उन्होंने 244 रन बनाए हैं।
बांग्लादेश् के खिलाफ भी विराट कोहली के शानदार आंकड़े
अब जरा विराट कोहली के बांग्लादेश के खिलाफ आंकड़ों की भी बात की जाए तो कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 64.50 की औसत से 129 रन बनाए हैं। एक बार वे अर्धशतक भी लगा चुके हैं। इस तरह से देखें तो स्टेडियम और विरोधी टीम दोनों विराट कोहली को रास आ सकती हैं। फार्म में वापसी के बाद विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे, ऐसे में उनका बल्ला एक बार फिर रन बनाने के लिए बेकरार होगा। वैसे भी टीम इंडिया को एक मैच में हार मिल चुकी है, इसलिए अगला मैच हार हाल में जीतना होगा। मैच रोचक होगा, इसकी पूरी उम्मीद है, क्योंकि बांग्लादेश की टीम को भी कम करके नहीं आंका जा सकता।