T20 World Cup 2022: एशिया कप 2022 में भले ही भारतीय टीम के प्रदर्शन निराशाजनक रहा हो। मगर टीम इंडिया के फैंस इस बात से खुश हैं कि भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने फॉर्म में वापसी कर चुके हैं। विराट ने इस एशिया कप में शानदार बल्लेबाजी की है और भारतीय फैंस को भरोसा दिलाया है कि वह टी20 विश्व कप के लिए पूरी तरह तैयार हैं। विराट कोहली ने एशिया कप सुपर 4 में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाया। उस मैच में उन्होंने 61 गेंदों पर 200 के स्ट्राइक रेट से 122 रन बनाए थे। उन्होंने 1020 दिनों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाया। इस साल के एशिया कप में उन्होंने 5 मैचों में 92 की औसत से 276 रन बनाए।
क्या विराट को करना चाहिए ओपन?
अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित शर्मा रेस्ट पर थे। जिस वजह से कोहली ने केएल राहुल के साथ ओपन किया। उन्होंने इस मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करके अपने सभी आलोचकों के मुंह बंद कर दिए हैं। विराट कोहली के इस प्रदर्शन के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स उन्हें रोहित के साथ ओपन करने की सलाह दे रहे हैं। हरभजन सिंह ने कहा कि आईपीएल के दौरान कोहली ने आरसीबी के लिए कई बार ओपन किया है। उन्होंने साल 2016 के आईपीएल में ओपन करते हुए 921 रन बनाए थे। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को यह को यह सोचना चाहिए की क्या विश्व कप में रोहित-विराट को ओपन करना चाहिए या नहीं।
गावस्कर ने कहा कि विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम बार रोहित के साथ ओपन किया था और अब विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ यह पारी खेल कर भारतीय टीम सेलेक्टर्स, कप्तान और कोच को एक तीसरा ओपनर दे दिया है। टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के पास अब रोहित, राहुल के अलावा विराट के रूप में तीसरा ओपनर भी मौजूद होगा।
इस साल अक्टूबर के महीने में टी20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना है। केएल राहुल इंजरी के बाद से फॉर्म में नहीं है। टीम इंडिया के सेलेक्टर्स के लिए एक परफेक्ट ओपनिंग जोड़ी को चुनना मुश्किल होगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा की रोहित-राहुल या रोहित-विराट इन दो जोड़ियों में से कौन भारत के लिए ओपन करता है।
Latest Cricket News