T20 World Cup 2022 : विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन, जानिए किसने लिए सर्वाधिक विकेट
T20 World Cup 2022 : टी20 विश्व कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने की भी जबरदस्त जंग चल रही है।
T20 World Cup 2022 Most Runs And Most Wickets : ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2022 का रोमांच जारी है। टीमें एक दूसरे को परास्त कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहती हैं। इस बीच रोज नए नए कीर्तिमान भी रचे जा रहे हैं और बल्लेबाजों के साथ साथ गेंदबाज भी इस कोशिश में हैं कि वे बाकी खिलाड़ियों से आगे निकल जाएं। अभी तक खेले गए मैचों की बात करें तो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के बीच भी जबरदस्त जंग जारी है। हर मैच के बाद इस लिस्ट में बदलाव आ रहा है।
विराट कोहली रन बनाने के मामले में नंबर वन
अब तक खेले गए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हैं। कोहली अब तक खेले गए अपने चार मैचों में 220 रन बनाकर सबसे आगे चल रहे हैं। केवल दक्षिण अफ्रीका को छोड़ दें तो बाकी सभी मैचों में विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारियां खेली हैं और टीम इंडिया की जीत में बड़ा योगदान उनका रहा है। उनका स्ट्राइक रेट 144.74 का है और औसत 220.00 का है, इससे समझा जा सकता है कि वे कितनी शानदार पारियां खेल रहे हैं। इसके बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर Max ODowd है, जिन्होंने 213 रन अपनी टीम के लिए जोड़ दिए हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के कुशल मेंडिस हैं, जिन्होंने 205 रन बना लिए हैं। इन तीनों बल्लेबाजों के बीच रनों का बहुत ज्यादा फासला नहीं है। यानी आने वाले दिनों में ये जंग और भी तगड़ी होने वाली है।
गेंदबाजी में वानिंदु हसरंगा नंबर वन, अर्शदीप सिंह भी टॉप 10 में शामिल
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात की जाए तो इस लिस्ट में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हैं। उनके नाम 13 विकेट हैं। ब्लेसिंग मुजरबानी हैं और तीसरे नंबर पर बास डी लीडे हैं, इन दोनों के 11.11 विकेट हैं। लेकिन जिसका औसत अच्छा है, वो आगे हैं ओर खराब औसत वाला खिलाड़ी पीछे है। टीम इंडिया के खिलाड़ी की बात की जाए तो भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह नौ विकेट लेकर आठवें नंबर पर कब्जा जमाए हुए हैं। बाकी टॉप 10 की लिस्ट में कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है। यहां भी विकेटों के बीच ज्यादा अंतर नहीं है, इसलिए कभी भी कोई भी खिलाड़ी आगे निकल सकता है। देखना होगा कि जब टी20 विश्व कप 2022 खत्म होगा तो कौन सा खिलाड़ी बाजी मारके आगे निकलता है।