A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup 2022 : टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे ये तीन खिलाड़ी

T20 World Cup 2022 : टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे ये तीन खिलाड़ी

T20 World Cup 2022 : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वन डे सीरीज के लिए जो टीम चुनी गई है, उसकी कप्तानी शिखर धवन को सौंपी गई है, वहीं श्रेयस अय्यर को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

Deepak Chahar and team india- India TV Hindi Image Source : PTI Deepak Chahar and team india

Highlights

  • टी20 विश्व कप 2022 से पहले भारतीय टीम खेलेगी आखिरी टी20 मुकाबला
  • इदौर से पूरी टीम जाएगी मुंबई, ​वहां से भरेगी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान
  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वन डे सीरीज के लिए तीन खिलाड़ी छूट जाएंगे

T20 World Cup 2022 : टी20 विश्व कप 2022 से पहले भारतीय टीम अपनी आखिरी टी20 सीरीज खेल रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज चल रही है, इसका आखिरी मैच अभी बाकी है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मंगलवार को इंदौर में खेला जाएगा। इस मैच के खत्म होने के बाद भारतीय टीम हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी। हालांकि दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत में ही रहेगी, क्योंकि इस सीरीज के बाद तीन मैचों की वन डे सीरीज खेली जानी है। वन डे सीरीज के लिए दूसरी टीम इंडिया का ऐलान किया गया है, जिसकी कप्तानी शिखर धवन को सौंपी गई है। इस बीच टी20 विश्व कप के लिए लगभग पूरी टीम ऑस्ट्रेलिया चली जाएगी, लेकिन तीन खिलाड़ी भारत में ही छूट जाएंगे। 

टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी तीन वन डे मैचों की सीरीज 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वन डे सीरीज के लिए जो टीम चुनी गई है, उसकी कप्तानी शिखर धवन को सौंपी गई है, वहीं श्रेयस अय्यर को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इस बीच इस टीम में तीन ऐसे खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं, जो टी20 विश्व कप वाली टीम में शामिल हैं। उपकप्तान श्रेयस अय्यर के अलावा दीपक चाहर और रवि बिश्नोई भी उस टीम में शामिल हैं, जो वन डे सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे। यानी ये खिलाड़ी तभी ऑस्ट्रेलिया जा पाएंगे, जब वन डे सीरीज खत्म हो जाएगी।   वन डे सीरीज का पहला मैच छह अक्टूबर को खेला जाएगा और आखिरी मैच 11 अक्टूबर को होगा, इसके बाद ये तीनों खिलाड़ी जाने की स्थिति में होंगे। हालांकि टीम इंडिया को टी20 विश्व कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है, लेकिन उससे पहले दो प्रैक्टिस मैच भी होने हैं, ये मैच 17 और 19 अक्टूबर को होंगे। बताया जाता है कि दक्षिण अफ्रीका से अपना आखिरी टी20 मैच चार अक्टूबर को खेलकर सभी भारतीय खिलाड़ी इंदौर से सीधे मुंबई जाएंगे और वहां से छह अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे। 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया : शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहर।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

Latest Cricket News