A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup 2022 : टीम इंडिया इस दिन रवाना होगी ऑस्ट्रेलिया, बदल गई है तारीख!

T20 World Cup 2022 : टीम इंडिया इस दिन रवाना होगी ऑस्ट्रेलिया, बदल गई है तारीख!

T20 World Cup 2022 : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2022 के लिए रवाना हो जाएगी।

Rohit Sharma and Surya Kumar Yadav- India TV Hindi Image Source : AP Rohit Sharma and Surya Kumar Yadav

Highlights

  • ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया होगी रवाना
  • दक्षिण अफ्रीका से होने वाली तीन मैचों की वन डे सीरीज के लिए चुनी जाएगी दूसरी टीम
  • अभी तक टीम इंडिया के दो प्रैक्टिस मैच तय, भारत को मिल सकता है एक और मैच

T20 World Cup 2022 Team India :  टी20 विश्व कप 2022 की तैयारी जारी है। सभी टीमें कहीं न कहीं सीरीज खेलकर अपनी तैयारी कर रही हैं। टीम इंडिया भी विश्व कप 2022 से पहले छह टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा, उसके बाद दक्षिण अफ्रीका से भी तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के तुरंत बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी। हालांकि पहले टीम इंडिया की रवानगी की तारीख कुछ आगे की थी, लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका से जैसे ही सीरीज खत्म होगी, भारतीय टीम रवाना हो जाएगी। हालांकि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इसके बाद वन डे सीरीज भी खेली जानी है, लेकिन इसके लिए भारत की दूसरी टीम होगी। जिसका  ऐलान अभी तक बीसीसीआई की ओर से नहीं किया गया है। 

टी20 विश्व कप 2022 के लिए पांच अक्टूबर को रवाना हो सकती है भारतीय टीम
बीसीसीआई की ओर से टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया हैै। टीम की कमान इस बार रोहित शर्मा के हाथ में सौंपी गई है, भारत के लगभग सभी बड़े खिलाड़ियों को विश्व कप की टीम में जगह दी गई है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि भारतीय टीम पांच अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएगी। सभी खिलाड़ी एक साथ इंदौर में एकत्र होंगे, इसके बाद एक साथ पूरी टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। इसमें टीम के मुख्य 15 खिलाड़ी तो होंगे ही साथ ही, नेट गेंदबाज और स्टैंडवाय में शामिल खिलाड़ी भी एक साथ रवाना होंगे। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर अपने दो प्रैक्टिस मैच भी खेलने हैं। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से दो टी20 मैच प्रेक्टिस के तौर पर खेलेगी। रिपोर्ट में बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बीसीसीआई ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ की सलाह के बाद एक और टी20 मैच प्रैक्टिस के तौर पर देने की बात कही है। ये मैच कब और किस टीम के खिलाफ होगा, ये अभी साफ नहीं है। टी20 विश्व कप में टीम इंडिया अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को खेलेगी, ये मैच पाकिस्तान के खिलाफ होगा। रिपोर्ट में बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि कुछ टीमें से बातचीत चल रही है, जो विश्व कप शुरू होने से पहले भारतीय टीम के साथ अभ्यास मैच खेल सकती हैं। 

टी20 विश्व कप 2007 में टीम इंडिया बनी थी चैंपियन 
टीम इंडिया के लिए ये टी20 विश्व कप बहुत खास होने वाला है, क्योंकि जब पहला विश्व कप साल 2007 में खेला गया था, तब टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में इसे अपने नाम किया था, लेकिन इसके बाद से लेकर अब तक सात विश्व कप हो चुके हैं, लेकिन एक भी बार टीम इंडिया ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। इस बार फिर भारतीय टीम नए जोश और उमंग के साथ इसमें शामिल होने जा रही है, देखना होगा कि कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस बार कैसा प्रदर्शन करती है और क्या विश्व कप लाने का सपना 15 साल बाद पूरा होगा। 

Latest Cricket News