T20 World Cup 2022 : टीम इंडिया की कमजोर कड़ी, कहीं बिगाड़ न दे खेल
T20 World Cup 2022 : टीम इंडिया ने पहला प्रैक्टिस मैच जीत लिया है, लेकिन इसी मैच में कमजोर कड़ी भी पकड़ में आ गई है।
Highlights
- विश्व कप 2022 से पहले टीम इंडिया तीन प्रैक्टिस मैच और खेलेगी
- पहला प्रैक्टिस मैच टीम इंडिया ने जीता, किया शानदार प्रदर्शन
T20 World Cup 2022 : टी20 विश्व कप 2022 में अब बस चंद ही दिन बचे हैं और उसके बाद क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा मुकाबला शुरू हो जाएगा। टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में ही है और सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाली टीमों में से एक है। भारतीय टीम को विश्व कप से पहले चार प्रैक्टिस मैच खेलने हैं, इसमें से एक मैच भारतीय टीम ने खेल भी लिया है। लेकिन अभी तीन मैच और बाकी हैं। इस बीच भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन पर भी काम शुरू कर चुकी है कि जब मुख्य मैच होंगे तो वो कौन सी प्लेइंग इलेवन होगी, जो मैदान में उतरेगी। लेकिन अब भारतीय टीम की कमजोर कड़ी भी सामने आ रही है। जो अगर ठीक नहीं की गई तो भारतीय टीम को भारी नुकसान हो सकता है।
हर्षल पटेल की प्रैक्टिस मैच में हुई खूब पिटाई
टीम इंडिया ने अपना जो पहला प्रैक्टिस मैच खेला, उसे जीत तो लिया है, लेकिन इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की खूब पिटाई हुई। हर्षल पटेल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज के साथ भारतीय टीम में वापसी की थी, लेकिन वापसी के बाद उन्होंने ऐसा प्रदर्शन नहीं किया है, जिसके लिए उन्हें याद किया जाए। इस प्रक्टिस मैच में जब सभी भारतीय गेंदबाज किफायती गेंदबाजी कर रहे थे, उस वक्त हर्षल पटेल की पिटाई हुई। उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 49 रन दिए और एक ही विकेट हासिल किया। वहीं दूसरे गेंदबाजों की बात की जाए तो भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 26 रन दिए और दो विकेट लिए। अर्शदीप सिंह ने तीन ओवर में केवल छह रन दिए और तीन विकेट लिए। यहां तक कि अक्षर पटेल ने भी तीन ओवर में 23 रन ही खर्च किए। दीपक हुड्डा ने जरूर दो ओवर में 24 दिन, लेकिन वे प्रॉपर गेंदबाज नहीं हैं। युजवेंद्र चहल ने भी चार ओवर में मात्र 15 रन दिए और दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। हर्षल पटेल टीम के मुख्य गेंदबाज हैं और उन पर विश्व कप में डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करने का जिम्मा रहेगा, लेकिन अभी वे अपनी पुरानी लय में नजर नहीं आ रहे हैं।
हर्षल का वापसी के बाद ऐसा है प्रदर्शन
वापसी के बाद हर्षल पटेल छह टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, लेकिन उनके खाते में केवल तीन ही विकेट हैं। अपने वापसी के पहले ही मैच में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर्षल ने 49 रन खर्च किए थे, इसी सीरीज के दूसरे मैच में हर्षल पटेल ने 32 रन दिए, तीसरे और आखिरी मैच में एक विकेट लिया और 18 रन खर्चे, यानी पूरी सीरीज में केवल एक ही विकेट। जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में उतरी तो उन्होंने 26 रन देकर दो विकेट लिए, ऐसा लगा कि अब हर्षल अपनी पुरानी लय में आ गए हैं, लेकिन दूसरे ही मैच में फिर से उनकी पिटाई हुई और उन्होंने 45 रन दे दिए, इसके बाद तीसरे मैच में भी ऐसा ही हाल रहा, बिना किसी विकेट के उन्होंने 49 रन खर्च कर दिए। टीम इंडिया के पास वैसे ही जसप्रीत बुमराह नहीं हैं, ऐसे में हर्षल पटेल पर ज्यादा जिम्मेदारी होना करीब करीब तय है, ऐसे में बचे हुए मैचों में हर्षल पटेल को उसी तरह की लय में आना होगा, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं।