A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup 2022 Team India Schedule: पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होगा अभियान, देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

T20 World Cup 2022 Team India Schedule: पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होगा अभियान, देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

T20 World Cup 2022 Team India Schedule: भारतीय टीम अपने मिशन ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले से करेगी।

T20 World Cup 2022 Team India Schedule- India TV Hindi Image Source : GETTYIMAGES T20 World Cup 2022 Team India Schedule

Highlights

  • T20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 राउंड की 22 अक्टूबर से होगी शुरुआत
  • भारत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ शुरू करेगा अभियान
  • ग्रुप स्टेज में 5-5 मैच खेलेंगी सभी टीमें

T20 World Cup 2022 Team India Schedule: अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में होने वाले मुकाबले से अपने मिशन ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के साथ ग्रुप 2 में मौजूद है और अन्य दो टीमें क्वालीफायर राउंड के बाद इस ग्रुप में शामिल होंगी। यानी ग्रुप स्टेज में टीम को कुल पांच मैच खेलने होंगे।

अगर फॉर्मेट की बात करें तो यूएई में 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के अनुसार ही आगामी टूर्नामेंट का फॉर्मेट रहेगा। सभी टीमें ग्रुप स्टेज में 5-5 मैच खेलेंगी। इसके बाद हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। भारतीय टीम के पांच लीग मैचों की बात करें तो टीम पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी और फिर 27 अक्टूबर को होने वाले मैच के लिए टीम इंडिया की प्रतिद्वंद्वी टीम का फैसला क्वालीफायर राउंड के बाद होगा।

टीम इंडिया का ग्रुप स्टेज का शेड्यूल

तारीख खिलाफ वेन्यू समय
23 अक्टूबर पाकिस्तान मेलबर्न दोपहर 1.30 बजे IST
27 अक्टूबर A2 सिडनी दोपहर 12.30 बजे IST
30 अक्टूबर साउथ अफ्रीका पर्थ शाम 4.30 बजे IST
2 नवंबर बांग्लादेश ए़डिलेड दोपहर 1.30 बजे IST
6 नवंबर B1 मेलबर्न दोपहर 1.30 बजे IST

टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम

15 सदस्यीय स्क्वॉड:  रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी:  मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

T20 World Cup 2022 का फॉर्मेट

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालीफायर से 4 टीमें टूर्नामेंट में शामिल होंगी। इस बार क्वालीफायर में पूर्व विश्व चैंपियन श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें भी मौजूद होंगी। इनके अलावा जिम्बाब्वे, आयरलैंड, यूएई, स्कॉटलैंड, नामीबिया और नीदरलैंड भी क्वालीफायर राउंड में शामिल होंगे। इस बार टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेला जाएगा। मेन राउंड में टॉप-8 रैंकिंग वाली टीमें निश्चित हैं। वहीं चार टीमें क्वालीफाइंग राउंड से आएंगी। इसके बाद 6-6 टीमें दो ग्रुप में बंटेंगी और पांच-पांच लीग मैच खेलेंगी। इसके बाद टॉप-2 टीमें दोनों ग्रुप से सेमीफाइनल में जाएंगी।

यह भी पढ़ें:-

T20 World Cup 2022: टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, जानिए पूरी टीम

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हुए ये तीन खिलाड़ी, बीसीसीआई ने बताई वजह

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार बाहर!

T20 World Cup 2007 से अब तक खेलने वाले भारत के दो खिलाड़ी, दिनेश कार्तिक भी शामिल

 

Latest Cricket News