A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup 2022 : टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान, इन दो टीमों से वॉर्मअप मैच

T20 World Cup 2022 : टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान, इन दो टीमों से वॉर्मअप मैच

T20 World Cup 2022 : टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा, इससे पहले भारतीय टीम दो वार्मअप मैच खेलेगी।

Rohit Sharma and Surya Kumar Yadav- India TV Hindi Image Source : AP Rohit Sharma and Surya Kumar Yadav

Highlights

  • टी20 विश्व कप 2022 से पहले टीम इंडिया खेलेगी दो वार्मअप मैच
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर से टी20 सीरीज भी होगी
  • टी20 विश्व कप 2022 से पहले भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से भी खेलेगी

T20 World Cup 2022 Warmup Match Schedule :  टी20 विश्व कप की तैयारियों ने अब जोर पकड़ लिया है। इस साल अक्टूबर से लेकर नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का आयोजन किया जाएगा। पूरी दुनिया की क्रिकेट टीमें इस वक्त इसकी तैयारी में लगी हुई हैं। इस बीच आईसीसी की ओर से सभी टीमों के वार्मअप मैचों के शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया मुख्य मैच शुरू होने से पहले दो वार्मअप मैच खेलेगी, इसकी तारीखें और टीमों के नाम भी सामने आ गए हैं। 

Image Source : APRohit Sharma and Arshdeep Singh

भारतीय टीम को मिलेंगे दो वार्मअप मैच 
टीम इंडिया टी20 विश्व कप शुरू होने पहले दो वार्मअप मैच खेलेगी। वार्मअप मैचों का शेड्यूल सामने आया है, उसमें ये मुकाबले दस अक्टूबर से शुरू होंगे। जिसमें वेस्टइंडीज और यूएई के टीमें आमने सामने होंगी। भारतीय टीम अपना पहला वार्मअप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 अक्टूबर को खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया एक ही दिन बाद न्यूजीलैंड से 19 अक्टूबर को अपना दूसरा मैच खेलेगी। भारतीय टीम का पहला मैच दो बजे शुरू होंगे, वहीं दूसरा वार्मअप मैच शाम छह बजे से शुरू होगा। यानी भारतीय टीम को दो मैच खेलने का मौका मिलेगा, उसके बाद मुख्य मुकाबले शुरू होंगे। भारतीय टीम 23 अक्टूबर को अपने पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी। 

टी20 विश्व कप 2022 से पहले टीम इंडिया का शेड्यूल
भारतीय टीम टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से भी तीन तीन टी20 मैच खेलेगी। यानी कुल मिलाकर छह मैच तो ये हुए और उसके बाद दो वार्मअप मैच। इस बीच टीम इंडिया एशिया कप 2022 में आज अपना आखिरी मुकाबला भी अफगानिस्तान से खेलेगी। यानी टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम को कुल मिलाकर नौ टी20 मैच खेलने हैं। यानी तैयारी के लिए भरपूर मौका है। इस बीच माना जा रहा है कि एशिया कप 2022 खत्म होने के बाद टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के स्क्वायड का भी ऐलान कर दिया जाएगा। अनुमान है कि 14 या फिर 15 सितंबर को टीम सामने आ सकती है। 

Latest Cricket News