T20 World Cup 2022 : भारत की ऑलटाइम टी20 प्लेइंग इलेवन आई सामने, एमएस धोनी को नहीं मिली जगह
T20 World Cup 2022 : टी20 विश्व कप 2022 से पहले भारत की ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन सामने आई है, इसमें एमएस धोनी को जगह नहीं मिल पाई है।
Highlights
- टी20 विश्व कप 2022 से पहले सामने आई भारत की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन
- पूर्व कप्तान एमएस धोनी को नहीं मिली टीम में जगह, युवराज सिंह हुए शामिल
- पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना, आशीष नेहरा भी शामिल, 12वें खिलाड़ी बने सहवाग
T20 World Cup 2022, Wisden All Time XI : टी20 विश्व कप 2022 की तैयारियां जारी हैं। टीमों ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचना शुरू भी कर दिया है और लगातार अपडेट भी सामने रहे हैं। भारत ने भी विश्व कप से पहले अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल लिया है। भारत के 14 खिलाड़ी इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में हैं और जल्द ही बाकी खिलाड़ी भी रवाना होने की तैयारी में हैं। इस बीच विजडन की ओर से भारत की टी20 इंटरनेशनल की ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन बनाई गई है, ये सामने आ गई है। इस टीम में ज्यादातर खिलाड़ी वो हैं, जो इस वक्त टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं, वहीं ऐसे भी खिलाड़ी शामिल हैं, जो अब रिटायरमेंट ले चुके हैं। लेकिन ताज्जुब की बात ये है कि इस टीम में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और साल 2007 में भारत को पहला टी20 विश्व कप जिताने वाले कप्तान एमएस धोनी शामिल नहीं किए गए हैं।
रोहित शर्मा और विराट कोहली को मिली जगह
भारत की जो ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में चुनी गई है, उसमें पहला नाम टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का ही है। रोहित शर्मा अब तक भारत के लिए 142 टी20 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 3737 रन हैं। रोहित शर्मा टी20 के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। उनके नाम इस वक्त टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा छक्के हैं। रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल में अब तक चार शतक भी शामिल हैं, दुनिया का कोई भी और खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया है। विजडन की इस लिस्ट में दूसरा नाम पूर्व कप्तान विराट कोहली का है, जो अब तक 109 मैच टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। उनके नाम 3712 रन हैं। वे 50 से भी ज्यादा औसत से रन बना रहे हैं। विजडन की ओर से कहा गया है कि विराट कोहली को शामिल कर हम कुछ और सलामी बल्लेबाजों के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं, लेकिन कोहली इस वक्त के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं और उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल है। टी20 विश्व कप में विराट कोहली 76.81 के औसत से रन बना रहे हैं। वे दस बार 50 रन से अधिक की पारी खेल चुके हैं। बतौर सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक नौ पारियों में दो अर्धशतक और एक शतक लगाया है।
सूर्या कुमार यादव और पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह भी शामिल
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर स्टार बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव को रखा गया है। वे अब तक 34 टी20 मैच भारत के लिए खेल चुके हैं और उनके नाम 1045 रन हैं। इस दौरान वे 10 बार 50 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब हुए हैं। इस वक्त सूर्य कुमार यादव गजब के फार्म में चल रहे हैं और कुछ समय के लिए वे आईसीसी की ओर से जारी की जाने वाली टी20 रैंकिंग में नंबर एक पर भी पहुंचे थे। इसके बाद लिस्ट में पूर्व खब्बू बल्लेबाज युवराज सिंह को भी शामिल किया गया है, जिन्होंने भारत के लिए 58 टी20 मैच खेले हैं। उनके नाम 1177 रन हैं। वे गेंदबाजी से भी कमाल करने की क्षमता रखते हैं। जब भारत ने साल 2007 का विश्व कप जीता था, तब युवराज सिंह का टीम इंडिया के लिए बड़ा योगदान था। अब युवराज सिंह रिटायरमेंट ले चुके हैं।
हार्दिक पांड्या को भी मिली टीम में जगह
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हार्दिक पांड्या को रखा गया है। उन्होंने अब तक 73 टी20 मैच खेले हैं। उनके नाम 989 रन हैं। वे इस वक्त भारत के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं ओर इस वक्त कमाल का प्रदर्शन भी कर रहे हैं। चोट से उबरने के लिए हार्दिक पांड्या का एक अलग ही अंदाज नजर आ रहा है, जो काबिले तारीफ है।
सुरेश रैना भी टीम में शामिल
इसके बाद जिन खिलाड़ियों को लिस्ट में शामिल किया गया है, उसमें पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना भी शामिल हैं, जिन्होंने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था और हाल ही में उन्होंने सभी फॉर्मेट छोड़ दिए थे। खास बात ये है कि पहले विश्व कप से लेकर अभी तक भारत के लिए खेल रहे दिनेश कार्तिक को बतौर विकेट कीपर इस टीम में शामिल किया गया है, लेकिन पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस टीम में शामिल नहीं किए गए हैं। इसके बाद गेंदबाजों की बात की जाए तो रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह के अलावा आशीष नेहरा भी इस टीम में हैं। वहीं 12वें खिलाड़ी के रूप में वीरेंद्र सहवाग का सेलेक्शन किया गया है। इस टीम में सात खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस साल का विश्व कप भी खेल रहे हैं, वहीं जसप्रीत बुमराह पहले टीम में शामिल किए गए थे, लेकिन इजरी के कारण उन्हें बाद में बाहर होना पड़ा था।