A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup 2022 : टीम इंडिया को ये खिलाड़ी जिताएगा विश्व कप, आंकड़े देख लीजिए

T20 World Cup 2022 : टीम इंडिया को ये खिलाड़ी जिताएगा विश्व कप, आंकड़े देख लीजिए

T20 World Cup 2022 : टीम इंडिया अब टी20 विश्व कप 2022 जीतने से महज दो कदम की दूरी पर है।

Surya Kumar Yadav - India TV Hindi Image Source : GETTY Surya Kumar Yadav

T20 World Cup 2022 : टी20 विश्व कप 2022 में अब सेमीफाइनल की बारी है। दो दिन के गैप के बाद अब नौ नवंबर को पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला दस नवंबर को इंग्लैंड से होना है। टीम इंडिया दूसरी बार इस खिताब को जीतने से महज दो कदम की दूरी पर है। पूरी संभावना है पहले भारतीय टीम इंग्लैंड को पीछे छोड़ेगी और उसके बाद फाइनल में आने वाली दूसरी टीम को हराकर विश्व कप की ट्रॉफी पर कब्जा करेगी। इस बीच टीम इंडिया के दो खिलाड़ी इस वक्त गजब के फार्म में नजर आ रहे हैं और अगर ये दोनों सेमीफाइनल और फाइनल में भी चले तो टीम की जीत पक्की है। खास तौर पर हम आज बात करेंगे मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्य कुमयार यादव की। अगर आप इस विश्व कप में उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चल जाएगा कि ये खिलाड़ी कितना विध्वंसक है और विरोधी टीम के गेंदबाज उनके सामने गेंदबाजी करते वक्त कितने खौफ में रहते हैं। 

Image Source : APSurya Kumar Yadav

जिम्बाब्वे के खिलाफ सूर्य कुमार यादव ने खेली थी विस्फोटक पारी 
सूर्य कुमार यादव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में 25 गेंदों पर ही 61 रन की तूफानी पारी खेल दी थी। इस दौरान सूर्य कुमार यादव ने ऐसे ऐसे स्ट्रोक खेले कि दुनियाभर के दिग्गज भी आश्चर्य में पड़ गए। इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट करीब 244 का था। खुद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी सूर्या की इस पारी को अविश्वसनीय कहा था। सूर्य कुमार यादव इस वक्त आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी हैं और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान उनसे काफी पीछे चल रहे हैं। माना जाना चाहिए कि विश्व कप खत्म होने तक और उसके बाद भी सूर्य कुमार यादव को पीछे छोड़ना तो दूर, उनके पास तक कोई खिलाड़ी शायद नहीं आ पाएगा। वैसे टीम इंडिया की ओर से इस साल के विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व कप्तान विराट कोहली नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हैं। विराट कोहली ने अब तक पांच मैचों में 246 रन बनाए हैं, वहीं सूर्य कुमार यादव के नाम 225 रन हैं। वे इस टूर्नामेंट में अब तक 193.96 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं, जो बाकी बल्लेबाजों से काफी ज्यादा है। 

Image Source : APSurya Kumar Yadav

विराट कोहली को मिला सूर्या का साथ 
टीम इंडिया के लिए विराट कोहली को पहले से ही सबसे बड़े खिलाड़ी बनकर सामने आए हैं, लेकिन अब उन्हें सूर्य कुमार यादव ने भी ज्वाइन कर लिया है, इससे भारत की ताकत और भी बढ़ गई है। सूर्य कुमार यादव का बल्ला अगर इंग्लैंड के खिलाफ भी उसी तरह से बोला, जैसे अभी तक चलता रहा है तो फिर भारत को फाइनल खेलने से कोई नहीं रोक पाएगा। इस बीच टीम इंडिया ने एडिलेड पहुंचकर प्रैक्टिस शुरू कर दी है और टीम का सारा फोकस इंग्लैंड को हराने पर ही होगा। देखना होगा कि भारतीय टीम इस मैच में कैसा प्रदर्शन करती है। 

Latest Cricket News