T20 World Cup 2022 : सेमीफाइनल का गणित गड़बड़ाया, जानिए क्या हैं नए समीकरण
T20 World Cup 2022 Semi Final Scenario :टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान की दक्षिण अफ्रीका पर जीत से सारे समीकरण गड़बड़ा गए हैं।
T20 World Cup 2022 Semi Final Scenario : टी20 विश्व कप 2022 में हर मैच में नई कहानी सामने आ रही है। कभी लगता है कि समीकरण बिल्कुल साफ है, लेकिन उसके बाद अचानक कुछ ऐसा होता है कि सब कुछ उलझा हुआ सा नजर आने लगता है। अब पाकिस्तानी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सारे आंकड़ों को इधर से उधर कर दिया है। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया मैच भी बारिश के कारण बाधित हुआ, लेकिन उसके बाद मैच फिर से शुरू हुआ। बारिश से पहले भी पाकिस्तानी टीम जीतते हुए नजर आ रही थी और जब मैच रुका तो डकबर्थ लुइस के फार्मूल से पाकिस्तान जीत रहा था, मैच जब दोबारा शुरू हुआ तो दक्षिण अफ्रीका ने काफी कोशिश की कि मैच जीता जाए, लेकिन उनके सामने कम गेंदों पर बड़ा लक्ष्य था, जिसे टीम हासिल नहीं कर पाई। पाकिस्तान की चार मैचों में ये दूसरी जीत है और इसके साथ ही पाकिस्तान के कुल अंक चार हो गए हैं और सेमीफाइनल में जाने के लिए उसने फिर से दावा ठोक दिया है, हालांकि इस जीत के बाद भी उनका रास्ता काफी मुश्किल है, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि संभावनाओं और आशंकाओं का खेल जारी है।
टी20 विश्व कप 2022 की प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर
पाकिस्तान ने अब पांच में से अपने चार मैच खेल लिए हैं और उसके बाद अब उसके चार अंक हो गए हैं। पाकिस्तान की जीत से भारतीय टीम को फायदा पहुंचा है और वो अभी नंबर वन की कुर्सी पर काबिज है। भारतीय टीम छह अंकों के साथ नंबर वन, दक्षिण अफ्रीका की टीम पांच अंकों के साथ नंबर दो और पाकिस्तान चार अंकों के साथ नंबर तीन पर आ गया है। लेकिन असली खेल अभी बाकी है। क्योंकि मामला नेट रन रेट का भी है, जो फंसा हुआ है। टीम इंडिया के नेट रन की बात की जाए तो वो प्लस में 0.730 है, वहीं दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट जो इस मैच से पहले प्लस में 2.772 था, वो इस मैच के बाद अब प्लस 1.441 हो गया है, यानी उसे नुकसान हुआ है। पाकिस्तान का नेट रन रेट इस मैच से पहले प्लस 0.765 था, लेकिन अब उसका नेट रन रेट प्लस 1.117 हो गया है, यानी उसे न केवल अंकों का फायदा हुआ है, बल्कि नेट रन रेट भी लाभ हुआ है। लेकिन अब जरा आगे के मुकाबलों के बारे में भी जान लीजिए। भारत का अगला मुकाबला जिम्बाब्वे से है, दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड से भिड़ना है और पाकिस्तान का मैच बांग्लादेश से होना है। इन तीन मैचों के बाद ही असली तस्वीर साफ होगी।
टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल का सारा गुणा गणित और समीकरण
अब जरा संभावनाओं और आशंकाओं पर गौर कीजिए। पाकिस्तानी टीम अपना अगला मुकाबला बांग्लादेश से जीत जाता है तो उसके छह अंक हो जाएंगे। टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला जिम्बाब्वे से हार जाती है तो उसके भी छह अंक रह जाएंगे और दक्षिण अफ्रीका का अगला मुकाबला अगर बारिश से धुल जाता है तो उसके भी छह अंक हो जाएंगे, यानी टॉप तीन की टीमों के छह छह अंक। इसके बाद सेमीफाइनल में जाने का मामला नेट रन रेट पर फंस जाएगा। जिस टीम का नेट रन रेट ज्यादा होगा, वो सीधे सेमीफाइनल में चली जाएगी। लेकिन इसके उलट, अगर टीम इंडिया जिम्बाब्वे को हरा देती है, दक्षिण अफ्रीका नीदरलैंड को हरा देती है और पाकिस्तानी टीम बांग्लादेश को हरा देती है तो भारत के आठ अंक हो जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका के सात अंक हो जाएंगे और पाकिस्तानी टीम छह अंक पर ही रुक जाएगी। यानी भारतीय टीम नंबर एक होकर सेमीफाइनल में जाएगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम नंबर दो होकर सेमीफाइनल में जाएगी और पाकिस्तानी टीम मुंह ताकते रह जाएगी। यानी पािकस्तानी टीम अपना अगला मुकाबला जीत भी जाती है तो भी उसे भारत की हार और दक्षिण अफ्रीका के मैच में बारिश की उम्म्मीद करनी होगी। आने वाले दिनों में जो मुकाबले खेल जाएंगे, वो काफी रोचक होंगे, इसमें तो किसी को कोई शक होना ही नहीं चाहिए।