T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप में एक महीने से भी कम का वक्त बचा है। इस साल का विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर के खेला जाएगा। इस विश्व कप के लिए लगभग सभी टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड की टीम ने 02 सितंबर को ही अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था। इस टीम में बतौर ओपनर जॉनी बैरस्टो को शामिल किया गया था। लेकिन इंजरी की वजह से टीम में उनकी जगह एलेक्स हेल्स को शामिल किया गया। एलेक्स हेल्स के टीम में शामिल होते ही उनके और बेन स्टोक्स के बीच चल रहे पुराने विवाद को और तुल मिल गया। इसी बीच टीम के कोच मैथ्यू मॉट ने इसे लेकर बड़ी बात कही है।
टी20 विश्व कप जीतना एकमात्र उद्देश्य
इंग्लैंड के सफेद बॉल कोच मैथ्यू मॉट ने कहा कि टीम का एकमात्र उद्देश्य ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप जीतना है और इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आलराउंडर बेन स्टोक्स और टीम में वापसी कर रहे एलेक्स हेल्स अच्छे दोस्त हैं या नहीं। 33 वर्षीय हेल्स को 2019 में 50 ओवर के विश्व कप से पहले डोप टेस्ट में विफल रहने के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था। उनकी पाकिस्तान के खिलाफ सात मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई है जिसके बाद अक्टूबर-नवम्बर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप खेला जाना है।
क्या है पुराना विवाद
इंग्लैड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन का कहना था कि हेल्स ने टीम मूल्यों के प्रति सम्मान नहीं दिखाया है। मोर्गन के संन्यास और जानी बेयरस्टो की चोट के बाद हेल्स ने इंग्लैंड एन्ड वेल्स क्रिकेट बोर्ड से संपर्क किया जहां से उन्हें सकारात्मक जवाब मिला और उनकी टीम में वापसी का रास्ता साफ हुआ। हेल्स सितंबर 2017 की एक रात हुए एक झगड़े में स्टोक्स के साथ शामिल थे जिसमें दो लोगों को चोटें आयी थीं। स्टोक्स को इंग्लैंड की उपकप्तानी गंवानी पड़ी थी और उन्हें एशेज दौरे से भी बाहर होना पड़ा था। बाद में जूरी ने उन्हें यह कहते हुए मामले से बरी कर दिया था कि उन्होंने आत्मरक्षा में ऐसा किया था।
स्टोक्स ने 2019 विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। हेल्स विश्व कप से पहले डोप टेस्ट में विफल रहने के बाद विश्व कप टीम से बाहर कर दिए गए थे। हालांकि मॉट का मानना है कि पूर्व की घटनाओं का टीम के टी20 विश्व कप अभियान पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मॉट के हवाले से डेली मेल ने कहा कि, "मैंने उस समय के कोच ट्रेवर बेलिस से फोन पर बात की कि उन्हें हेल्स से कोई समस्या तो नहीं है। उन्होंने कहा कि उसने गलती की है और वह बेहतर होने की कोशिश कर रहा है। मेरे लिए यही बात सबसे ज्यादा जरूरी है।" स्टोक्स ने कथित रूप से हेल्स के साथ अपने संबंधों पर बातचीत करने से इंकार किया था जबकि मॉट का कहना है कि एकमात्र लक्ष्य विश्व कप जीतना है। यदि वे आपस में अच्छे मित्र नहीं हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रूक, एलेक्स हेल्स, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियॉम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड
रिजर्व: लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टाइमल मिल्स।
Latest Cricket News